Home रायगढ़ जिला महामंत्री निखिल बानी ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शकील अहमद से सदस्यता अभियान व राजनीतिक मुद्दों पर किया चर्चा

जिला महामंत्री निखिल बानी ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शकील अहमद से सदस्यता अभियान व राजनीतिक मुद्दों पर किया चर्चा

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

जिला महामंत्री निखिल बानी ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शकील अहमद से सदस्यता अभियान व राजनीतिक मुद्दों पर किया चर्चा

*भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शकील अहमद निखिल बानी के निवास पहुंचे*

सारंगढ़ । भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष शकील अहमद अपने मित्रों के साथ सारंगढ अल्पसंख्यक मोर्चा की मीटिंग लेने आये हुए थे । मीटिंग के तुरंत बाद अपने पुराने दोस्त भाजपा जिला मंत्री निखिल बानी के घर चाय पीने पहुंचे । निखिल बानी से चर्चा करते हुए कहा कि – भाजपा सदस्यता अभियान के तहत हर घर ,घर घर पहुँच कर सदस्यता अभियान को चलाना है । इतने सदस्य बनाना की छग में सबसे ज्यादा भाजपा के सदस्य बने । शकील अहमद प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने दोस्त से मिले , मिलते ही कहा कि – आज सारंगढ़ आना मेरे लिए बहुत सुखद रहा, क्योकि इसी बहाने मित्र से मुलाकात हो गईं । शकील व निखिल दोनों युवा मोर्चा के समय से साथ ही साथ काम किये है और भी राजनीतिक चर्चा के बाद वो अपने दोस्त निखिल से कहें कि – बहुत जल्द फिर मिलते है भाई ! बोलते हुए अपने निवास के लिए निकल गए।सारंगढ़ । भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष शकील अहमद अपने मित्रों के साथ सारंगढ अल्पसंख्यक मोर्चा की मीटिंग लेने आये हुए थे । मीटिंग के तुरंत बाद अपने पुराने दोस्त भाजपा जिला मंत्री निखिल बानी के घर चाय पीने पहुंचे । निखिल बानी से चर्चा करते हुए कहा कि – भाजपा सदस्यता अभियान के तहत हर घर ,घर घर पहुँच कर सदस्यता अभियान को चलाना है । इतने सदस्य बनाना की छग में सबसे ज्यादा भाजपा के सदस्य बने । शकील अहमद प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने दोस्त से मिले , मिलते ही कहा कि – आज सारंगढ़ आना मेरे लिए बहुत सुखद रहा, क्योकि इसी बहाने मित्र से मुलाकात हो गईं । शकील व निखिल दोनों युवा मोर्चा के समय से साथ ही साथ काम किये है और भी राजनीतिक चर्चा के बाद वो अपने दोस्त निखिल से कहें कि – बहुत जल्द फिर मिलते है भाई ! बोलते हुए अपने निवास के लिए निकल गए।

Related Articles

Leave a Comment