सरंगढ़ – आज धमाका कप सरंगढ़ 2025 (Season 3.0) क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय के करकमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि – “खेल केवल मनोरंजन नहीं बल्कि अनुशासन, मेहनत और टीम भावना का प्रतीक है। ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाते हैं।”
इस अंतरराज्यीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा, सरंगढ़ द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित पड़ोसी राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।कार्यक्रम में जयप्रकाश बानी नयन बेहर अक्षत स्वर्णकार सहित अनेक गणमान्य नागरिक, खेल प्रेमी एवं युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।