Home रायगढ़ श्रद्धालुओं ने नहीं देखा चतुर्थी का चांद,सोमनाथ ज्योर्तिलिंग की स्थापना की जुड़ी है कथा, गणेश चतुर्थी पर घर घर विराजे विघ्नहर्ता 

श्रद्धालुओं ने नहीं देखा चतुर्थी का चांद,सोमनाथ ज्योर्तिलिंग की स्थापना की जुड़ी है कथा, गणेश चतुर्थी पर घर घर विराजे विघ्नहर्ता 

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ़ आज गणेश चतुर्थी पर आजाद चौंक जयस्तंभ चौक फुलझरिया पारा कमलानगर तुर्की गार्डन अटल परिसर के पास प्रतापगंज इत्यादि सहित क्षेत्र के घर घर में आज विघ्नहर्ता भगवान गणेश की स्थापना के लिए कल शाम से लेकर आज सुबह तक मूर्तियों की दुकानों में भरी भीड़भाड़ रही तथा श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ गणपति बप्पा को विधिवत पूजा अर्चना कर स्थापित किया तथा चूंकि आज गणेश चतुर्थी पर चंद्र देव को नहीं देखने की मान्यता है इसी कारण आज कई श्रद्धालु अपने घरों में दुबके रहे इसके पीछे एक कथा है की जब आज के ही दिन गणेशजी चंद्रमा को देखते हुए चलते चलते गिर पड़े थे तो उनको गिरता देख चंद्र देव हंसने लगे तब गणेशजी ने चंद्रमा को क्षय रोग से ग्रसित होने का श्राप दिया था जिससे बचने के लिए ही चंद्र जिन्हे सोम भी कहते हैं ने सोमनाथ ज्योतिर्लिंग की स्थापना किया था।

Related Articles

Leave a Comment