सारंगढ़ आज गणेश चतुर्थी पर आजाद चौंक जयस्तंभ चौक फुलझरिया पारा कमलानगर तुर्की गार्डन अटल परिसर के पास प्रतापगंज इत्यादि सहित क्षेत्र के घर घर में आज विघ्नहर्ता भगवान गणेश की स्थापना के लिए कल शाम से लेकर आज सुबह तक मूर्तियों की दुकानों में भरी भीड़भाड़ रही तथा श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ गणपति बप्पा को विधिवत पूजा अर्चना कर स्थापित किया तथा चूंकि आज गणेश चतुर्थी पर चंद्र देव को नहीं देखने की मान्यता है इसी कारण आज कई श्रद्धालु अपने घरों में दुबके रहे इसके पीछे एक कथा है की जब आज के ही दिन गणेशजी चंद्रमा को देखते हुए चलते चलते गिर पड़े थे तो उनको गिरता देख चंद्र देव हंसने लगे तब गणेशजी ने चंद्रमा को क्षय रोग से ग्रसित होने का श्राप दिया था जिससे बचने के लिए ही चंद्र जिन्हे सोम भी कहते हैं ने सोमनाथ ज्योतिर्लिंग की स्थापना किया था।