प्राचार्य/व्याख्याता का
पदनाम
कार्यरत् संस्था का नाम,
01
सारंगढ़
श्री विरेन्द्र कुमार अन्नत
प्रभारी प्राचार्य
शास.उ.मा.वि. मल्दा अ
02
श्री दिलीप कुमार सापडे
व्याख्याता
शास.उ.मा.वि. मल्दा अ
03
सारगढ़
श्री लीलाराम कुरें
व्याख्याता
शास.उ.मा.वि. मल्दा अ
04
श्री एस.पी. भारती
प्रभारी प्राचार्य
शास.उ.मा.वि. कोसीर
05
06
07
सारगढ़
सारंगढ़
श्री एस.के. पटेल
व्याख्याता
शास.उ.मा.वि. कोसीर
श्री अनिल कुमार बर्मा
व्याख्याता
शास.उ.मा.वि. कोसीर
श्री गंगाधर बैरागी
व्याख्याता
शास्.ट.मा.वि. कोसीर
08
बरमकेल्य
श्री तरंग शर्मा
प्रभारी प्राचार्य
शास. हाई स्कूल गौरडीह
बामकला
श्री लिंगराज बेहरा
व्याख्याता
शास. हाई स्कूल गौरडीह
10
बिलाईगढ़
श्री भरतलाल कुरें
प्रभारी प्राचार्य
सेजेस सरसींवा
11
बिलाईगढ़
श्रीमती अनामिका खटकर
व्याख्याता
सेजेस सरसींवा
12
बिलाईगढ़
श्री रामकुमार साहू
व्याख्याता
सेजेत्प्त सरसीवा
13
बिलाईगढ़
श्री देम कुमार पटेल
प्याख्याता
सेजेस सरसीवा
14
बिलाईगढ़
श्रीमती एल. लकड़ा
व्याख्याता
सेजेस सरसीवा
15
बिलाईगढ़
श्री श्यामलाल जांगड़े
प्रभारी प्राचार्य
शास. हाई स्कूल गोरबा
16
बिलाईगढ़
श्री अविनाश जांगड़े
व्याख्याता
शास्र. हाई स्कूल गोरखा
17
बिलाईगढ़
श्री विजय कुमार पटेल
प्रभारी प्राचार्य
शास्त्र, हाई स्कूल रामपुर
बिलाईगढ़
श्री नारायण प्रसाद साहू
व्याख्याता
शास. हाई स्कूल रामपुर।
साथ ही
संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को
स्मरण पत्र भी भेजा गया है जिसमें
बोर्ड परीक्षा 2023-24 में 30% से कम परीक्षा परिणाम देने वाले संस्था प्रमुख एवं विषय शिक्षकों को विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भी प्रेषित किया गया है जिसमें लेख किया गया है कि बोर्ड परीक्षा 2023-24 में 30% से कम परीक्षा परिणाम देने वाले संस्था प्रमुख एवं विषय शिक्षको का कार्य निष्पादन निम्नतर होने के कारण संबंधित संस्थाओं का परीक्षाफल खराब रहा है। जिसके कारण जिला का औसत परीक्षाफल भी प्रभावित हुआ है। इस स्थिति में सुधार लाने हेतु संबंधित संस्था प्रमुख और विषय शिक्षको को जवाबदार मानते हुए सांकेतिक रूप से आगामी एक वेतन वृद्धि रोकने हेतु संबंधित आहरण/संवितरण अधिकारियों को इस कार्यालय द्वारा संदर्भित पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया था। जिसके विरूद्ध संबंधितों के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर छ.ग. के समक्ष रिट याचिका क्रमांक WPS/188 of 2025 दायर किया गया था जिसमे अंतिम पारित आदेश की प्रति संलग्न है। पारित आदेश दिनांक 03.02.2025 अनुसार In view of the above, the writ petitions are allowed. The impugned order dated 19.12.2024 is hereby set aside. However, it is made clear that the respondents are at liberty to proceed against the petitioners in accordance with law. लेख किया गया है।अतएव माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के द्वारा दिए आदेश दिनांक 03.02.2025 एवं छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटलनगर के पत्र क्रमांक/113/855/2024/20-1 नवा रायपुर, अटल नगर दिनांक 13/08/2024 के परिपालन में आपसे निवेदन है कि परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण एवं मूल कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा से पालन नहीं करने वाले ऐसे कर्मचारियों के एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकते हुए कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव स प्रस्तुत किया गया है। ताकि इससे सबक लेकर अन्य विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके।