Home रायगढ़ केलो को प्रदूषण मुक्त कराने फिर उठी मांग

केलो को प्रदूषण मुक्त कराने फिर उठी मांग

पार्षद संजय देवांगन के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। शहर के जीवनदायिनी केलो नदी में औद्योगिक अपशिष्ट और नालियों के गंदे पानी के प्रवाह से नाराज शहर के नागरिकों ने पार्षद संजय देवांगन के नेतृत्व में निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर केलो नदी में सफाई अभियान चलाने की मांग उठाई है। ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ कांगे्रसी पार्षद संजय देवांगन सहित वार्ड नं. की महिला पार्षद रेखा देवी, वरिष्ठ कांगे्रस अनिल अग्रवाल, मनोज सागर, संतोष राय, प्रदीप मिश्रा व कर्मचारी नेता शेख कलीमुल्लाह के हस्ताक्षर किये गए हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि केलो नदी को रायगढ़ नगर पालिक निगम क्षेत्र के जन जन अपनी महतारी (माँ) के स्वरूप में मानते है और पूज्यनीय मानता के कारण जीवन दायनी भी मानी जाती है। रायगढ़ शहर के मध्य से गुजरने वाली केलो नदी का प्रवाह दोनों तट में रहता है पर इसके पानी जो कि आपको वोतल में उपलब्ध करवाया जा रहा है, यह बहुत ही दुख की बात है कि उक्त पानी में कोयला के अपशिष्ट और औद्योगिक अपशिष्ट का वृहद समावेश है।
रायगढ़ नगर पालिक निगम के निवासियों की ओर से आग्रह है कि त्वरित प्रशासनिक दक्षता प्रदर्शित कर यह जांच हो कि कोयला और औद्योगिक अपशिष्ट कहां से और किसके द्वारा केलो नदी जो कि इस जिले की जीवन दायनी और महतारी (माँ) में प्रवाहित किया जा रहा है।
केलो नदी को प्रदूषण, कोयला और औद्योगिक अपशिष्ट से बचाने के लिये विशेष कार्य योजना बनाये जाने के लिये जनता से सुझाव लिये जाने के पश्चात जनता की बैठक अर्थात जनदरबार बुलायी जायेगी तो निश्चित ही ठोस कार्य योजना बन सकेगी। प्रतिनिधि मंडल ने केलो नदी पर सफाई अभियान चलाने की मांग करते हुए आज केलो नदी से लिया गया प्रदूषित पानी भी निगम आयुक्त को सौंपते हुए इसमें हो रहे प्रदूषण की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है।

Related Articles

Leave a Comment