Home रायगढ़ संस्कार पब्लिक स्कूल में संविधान दिवस समारोह का आयोजन

संस्कार पब्लिक स्कूल में संविधान दिवस समारोह का आयोजन

प्रस्तावना वाचन, प्रभात फेरी, वाद-विवाद एवं क्विज प्रतियोगिता

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। संस्कार पब्लिक स्कूल में बुधवार 26 नवंबर को संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों में संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया।
स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन से हुई, जिसमें छात्रों ने एक स्वर में लोकतांत्रिक मूल्यों की शपथ ली। इसके पश्चात विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों ने संविधान की महत्ता से संबंधित नारे लगाकर जागरूकता फैलाई।
विद्यालय सभागार में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने ‘भारत के संविधान का आधुनिक समाज पर प्रभाव’ विषय पर अपने विचार प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किए। वहीं क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने संविधान एवं भारतीय शासन प्रणाली से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देकर अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया।
स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा एवं शिक्षकों ने छात्रों को संविधान के प्रति सम्मान, नागरिक कर्तव्यों के पालन एवं राष्ट्रहित में जागरूक रहने की प्रेरणा दी। समापन में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Comment