Home रायगढ़ निर्माणाधीन कंपोजिट बिल्डिंग और जिला अस्पताल का कलेक्टर ने निरीक्षण किया: समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए

निर्माणाधीन कंपोजिट बिल्डिंग और जिला अस्पताल का कलेक्टर ने निरीक्षण किया: समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

कलेक्टर ने वॉक इन इंटरव्यू, ओपन परीक्षा और आरसेटी भवन के लिए जमीन का निरीक्षण किया

कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय के कक्षा 8वी और 12वी के विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 3 सितम्बर 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने जिले में चल रहे विकास कार्यों, निर्माणाधीन कलेक्टर कार्यालय संयुक्त भवन, (कंपोजिट बिल्डिंग), जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कंपोजिट बिल्डिंग के ड्राइंग डिजाइन को देखकर कार्य ग्राउंड लेबल तक होने पर कार्यों में तेजी लाने और 15 अगस्त 2026 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी तरह जिला अस्पताल के निर्माण कार्य को नवंबर 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। पीएमश्री स्कूल में अतिरिक्त कक्ष और प्रयोगशाला कक्ष निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने समय सीमा में गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम वर्षा बंसल और कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग पी एल पैकरा उपस्थित थे।

निरीक्षण की कड़ी में परीक्षा केंद्र स्वामी आत्मानंद विद्यालय सारंगढ़ (सेजेस) में कक्षा 12वीं के अर्थशास्त्र विषय के ओपन परीक्षा का कलेक्टर ने अवलोकन किया। साथ ही इसी विद्यालय के अन्य कक्षों में चल रहे वॉक इन इंटरव्यू अंतर्गत शिक्षक भर्ती का भी जायजा लिया। डॉ कन्नौजे ने भर्ती में संलग्न सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि भर्ती निष्पक्षता से हो साथ ही सभी प्रक्रिया का पालन अनिवार्य करें।

कलेक्टर ने सेजेस विद्यालय सारंगढ़ के प्राचार्य से बच्चों, शिक्षकों की उपस्थिति, साथ ही दसवीं, बारहवीं में शिक्षकों की कमी तो नहीं, इसका जानकारी लिया और सभी विषय के शिक्षक होने पर दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत लाने के निर्देश दिए।

डॉ संजय कन्नौजे ने आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को अंग्रेजी के टेंस के बारे में प्रश्न पूछा और अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों से विज्ञान के कूलाम और ओम का नियम पूछे, जिस पर कुछ ही बच्चे जवाब दे पाए। इस पर कलेक्टर ने सभी विद्यार्थियों को भौतिकी विषय की पढ़ाई में लिख लिखकर अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Leave a Comment