सारंगढ कलेक्टर डा संजय कन्नोजे के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी डहरिया के मार्गदर्शन में विनय तिवारी उप संचालक समाज कल्याण जिला सारंगढ़ के सहयोग से आज सारंगढ़ के सीएमओ ऑफिस के सामने प्रस्तावित विद्याश्रम स्थल पर संपूर्ण स्वाछता अभियान का आयोजन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के रेड क्रॉस और स्काउट गाइड के बच्चों और प्रभारियों के द्वारा किया गया इसमें प्रमुख रूप से पीएम श्री सजेस कन्या उच्चतर मध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ अशोका पब्लिक स्कूल सारंगढ़ के बच्चों ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता दिये यह जानकारी लिंगराज पटेल जिला राज्य प्रतिनिधि रेड क्रॉस जिला सारंगढ़ ने दियेl