Home रायगढ़ विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य निर्धारित समय-सीमा तक शत-प्रतिशत पूर्ण करें-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी

विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य निर्धारित समय-सीमा तक शत-प्रतिशत पूर्ण करें-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी

कलेक्टर ने ली नगर निगम रायगढ़ के सभाकक्ष में सुपरवाइजर्स की समीक्षा बैठक

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने आज नगर निगम रायगढ़ के सभाकक्ष में क्षेत्र के सुपरवाइजर्स की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य निर्धारित समय-सीमा में हर हाल में पूरा किया जाए। गणना प्रपत्र (फार्म) का वितरण और डिजिटाइजेशन कार्य शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी सुपरवाईजरों को अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्रक का वितरण, प्राप्ति, सत्यापन एवं डिजिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। अब तक 99.01 प्रतिशत मतदाताओं को गणना पत्रक का वितरण किया जा चुका है, वहीं 84.56 प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की कि सभी मतदाता अपना गणना पत्रक शीघ्र भरकर अपने बीएलओ को ही जमा करें, ताकि निर्धारित समयावधि में बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण हो सके। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय मौजूद रहे।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा ने बताया कि गणना पत्रक भरने के लिए किसी विशेष प्रकार की स्याही का उपयोग अनिवार्य नहीं है। यदि किसी मतदाता की फोटो धुंधली या अस्पष्ट है, तो वह नई फोटो बीएलओ को उपलब्ध करा सकता है। इस अवधि में मतदाता सूची में सुधार, दावे-आपत्तियों का निराकरण, गणना पत्रक वितरण तथा डिजिटाइजेशन कार्य तेजी से किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment