निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर नाराज हुए कलेक्टर, सीएमओ को कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश*
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 7 नवंबर 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने सरिया में वाटर फ़िल्टर प्लांट के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने सरिया सीएमओ को श्रमिक बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। जल जीवन मिशन अंतर्गत अमृत मिशन 2.0 के तहत नगर पंचायत सरिया के घर घर में जल पहुंचाने के लिए वाटर फ़िल्टर प्लांट का निर्माण चल रहा है। इस अवसर पर इंद्रजीत बर्मन जिला पंचायत सीईओ, वर्षा बंसल एसडीएम, लालसिंह मरकाम सीएमओ, कोमल प्रसाद साहू तहसीलदार सरिया, अजय पटेल सीईओ जनपद पंचायत आदि उपस्थित थे।