Home रायगढ़ कलेक्टर जनदर्शन में नागरिकों की मांग व शिकायतों से रूबरू हुए कलेक्टर

कलेक्टर जनदर्शन में नागरिकों की मांग व शिकायतों से रूबरू हुए कलेक्टर

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment



*लोगों के मांग और समस्याओं से रूबरू हुए कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे*

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 13 मई 2025/ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्ट्रेट सारंगढ़ में जिले का नागरिकों का आवेदन जनदर्शन में अवलोकन किया। इसके साथ साथ कलेक्टर कार्यालय परिसर में उपस्थित आवेदकों से भी उनकी समस्या की जानकारी ली और उन्हें एक सप्ताह में उनकी समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया।

जनदर्शन आवेदन में विधवा पेंशन, परधीयापाली में प्रदूषण और अवैध उत्खनन, वन अधिकार पट्टा, महतारी वंदन योजना कार्य में ऑपरेटर का भुगतान, भण्डोरा, परसापाली, पुरगांव, टेंगना कछार के सरपंच सचिव के गबन का शिकायत, पीएम किसान सम्मान निधि का भुगतान, ग्राम जोरा में जल जीवन मिशन का मरम्मत, राइस मिल संचालन रोकने, सिलादेई आंगनबाड़ी केंद्र का शिकायत,
ग्राम टाटा में मनरेगा से रोजगार देने, तालाब गहरीकरण, जीपीएफ अंतिम भुगतान, भू अर्जन, दिव्यांग प्रमाण पत्र, स्टे हटाने, अभिलेख दुरुस्ती, जसपुर समिति के कर्मचारियों को यथावत रखने, अतिक्रमण हटाने, सीमांकन, नाली निर्माण पर रोक, भूमि का प्रमाणित नकल, शासकीय भूमि का कब्जा हटाने, चतुर्थ श्रेणी में अनुकंपा, ग्राम जमगहन में पचरी तोड़कर मकान निर्माण तोड़ने के विरुद्ध शिकायत, पटवारी द्वारा न्यायालय आदेश के पालन में लापरवाही, चिरमिरी में फर्जी तरीका से नौकरी करने वाले मंगलदास एवं रामदास के विरुद्ध एफआईआर करने आदि का आवेदन प्राप्त हुआ है।

*सड़क निर्माण हेतु आवेदन*

आवेदकों ने बरमकेला ब्लॉक में डुमरपाली से घोघरा, परधीयापाली से खैरट, परधीयापाली से भालूपानी तक सड़क निर्माण के लिए आवेदन दिया है।

*तालाब में मछलीपालन ठेकेदारों के द्वारा मांस टुकड़ा डालने के विरुद्ध शिकायत*

सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम आमाकोनी और छोटे गंतुली के निवासियों ने शिकायत किया है कि ठेकेदारों ने गांव के निस्तारी तालाबों में मछली पालन कर रहे हैं, जहां दवाई और पोल्ट्री फार्म के कटिंग मांस को तालाब में डाला जाता है जिससे सभी ग्रामवासियों के स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा। ऐसे तालाबों में मछली पालन पर प्रतिबंध और अनुमति नहीं देने का कलेक्टर को अनुरोध किया है।लोगों के मांग और समस्याओं से रूबरू हुए कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 13 मई 2025/ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्ट्रेट सारंगढ़ में जिले का नागरिकों का आवेदन जनदर्शन में अवलोकन किया। इसके साथ साथ कलेक्टर कार्यालय परिसर में उपस्थित आवेदकों से भी उनकी समस्या की जानकारी ली और उन्हें एक सप्ताह में उनकी समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया।

जनदर्शन आवेदन में विधवा पेंशन, परधीयापाली में प्रदूषण और अवैध उत्खनन, वन अधिकार पट्टा, महतारी वंदन योजना कार्य में ऑपरेटर का भुगतान, भण्डोरा, परसापाली, पुरगांव, टेंगना कछार के सरपंच सचिव के गबन का शिकायत, पीएम किसान सम्मान निधि का भुगतान, ग्राम जोरा में जल जीवन मिशन का मरम्मत, राइस मिल संचालन रोकने, सिलादेई आंगनबाड़ी केंद्र का शिकायत,
ग्राम टाटा में मनरेगा से रोजगार देने, तालाब गहरीकरण, जीपीएफ अंतिम भुगतान, भू अर्जन, दिव्यांग प्रमाण पत्र, स्टे हटाने, अभिलेख दुरुस्ती, जसपुर समिति के कर्मचारियों को यथावत रखने, अतिक्रमण हटाने, सीमांकन, नाली निर्माण पर रोक, भूमि का प्रमाणित नकल, शासकीय भूमि का कब्जा हटाने, चतुर्थ श्रेणी में अनुकंपा, ग्राम जमगहन में पचरी तोड़कर मकान निर्माण तोड़ने के विरुद्ध शिकायत, पटवारी द्वारा न्यायालय आदेश के पालन में लापरवाही, चिरमिरी में फर्जी तरीका से नौकरी करने वाले मंगलदास एवं रामदास के विरुद्ध एफआईआर करने आदि का आवेदन प्राप्त हुआ है।

सड़क निर्माण हेतु आवेदन

आवेदकों ने बरमकेला ब्लॉक में डुमरपाली से घोघरा, परधीयापाली से खैरट, परधीयापाली से भालूपानी तक सड़क निर्माण के लिए आवेदन दिया है।

तालाब में मछलीपालन ठेकेदारों के द्वारा मांस टुकड़ा डालने के विरुद्ध शिकायत

सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम आमाकोनी और छोटे गंतुली के निवासियों ने शिकायत किया है कि ठेकेदारों ने गांव के निस्तारी तालाबों में मछली पालन कर रहे हैं, जहां दवाई और पोल्ट्री फार्म के कटिंग मांस को तालाब में डाला जाता है जिससे सभी ग्रामवासियों के स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा। ऐसे तालाबों में मछली पालन पर प्रतिबंध और अनुमति नहीं देने का कलेक्टर को अनुरोध किया है।

Related Articles

Leave a Comment