Home रायगढ़ स्वास्थ विभान की सेक्टर बैठक में कलेक्टर ने दिए आवश्यक ,प्रभारी सीएमएचओ भी रहे मौजूद

स्वास्थ विभान की सेक्टर बैठक में कलेक्टर ने दिए आवश्यक ,प्रभारी सीएमएचओ भी रहे मौजूद

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

स्वास्थ विभान की सेक्टर बैठक में कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देशसारंगढ़ डॉ संजय कन्नौजे कलेक्टर, डॉ दीपक जायसवाल  प्रभारी सीएमएचओ डॉ आर एल सिदार बीएमओ सारंगढ़, डॉ भूषण खूंटे डीटीओ पीएचसी हिर्री के सेक्टर मीटिंग में उपस्थित होकर अधिकारियों , कर्मचारियों को स्वास्थ्य संस्थानों में क़्वालिटी हेल्थ सर्विसेस देने, शतप्रतिशत टीकाकरण करते हुए यूविन में एंट्री , आगामी सप्ताह तक वय वन्दन आयुष्मान कार्ड 100% बनाने अथवा सेचुरेट , सोमवार को समस्त कन्या आश्रम/छात्रावास के बालिकाओं के एचबी जांच, एनटीईपी अंतर्गत उच्च जोखिम आयु समूह का एक्स रे/ स्पुटम जांच, धरती आबा ग्रामों का आयुष्मान और सिकल 100%,  सियान जतन शिविर, स्वास्थ्य मेला का नियमित आयोजन और ऑनलाइन रिपोर्टिंग, समस्त एनसीडी मरीजों की मोबाइल नंबर मय सूची,  पीएचसी के ओपीडी पर्ची ऑनलाइन करने, पीएचसी में प्रसव हेतु 24*7 ड्यूटी रोस्टर बनाने व ड्यूटी करने, टीबी मुक्त ग्रामों की सूची जमा करने एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों में आनुपातिक रूप से 100%उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश । 

Related Articles

Leave a Comment