सारंगढ़ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मॉनिटरिंग एवं संचालन समिति प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना स्कूल शिक्षा विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ की बैठक आयोजित किया गया। जिले में संचालित समस्त शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक शाला एवं अनुदान प्राप्त शालाओ में मध्यान भोजन योजना के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध चर्चा किया गया। योजना अंतर्गत सभी स्कूलों में गरम पौष्टिक भोजन वितरण, मीनू का पालन, लाभांवित संख्या में वृद्धि करना, प्रतिदिन मोबाइल ऐप के माध्यम AMS डेटा एंट्री करना, अधिक संख्या में न्योता भोजना आयोजित करना और सॉफ्टवेयर में एंट्री करना, सभी स्कूलों में संचालन समिति के रूप में महिला समूह को दायित्व सौंपना, LPG गैस चूल्हा का अधिक उपयोग करना, किचन शेड की मरम्मत, जिला समिति व विकास खंड समिति की नियमित बैठक आयोजित करने, विद्यालय में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण, पोषण वाटिका निर्माण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा कर जिले में इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री कन्नौजे ने सभी को निर्देश दिए। बैठक में जे.आर. डहरिया जिला शिक्षा अधिकारी, श्री फ़िरतराम निराला जिला स्वास्थ्य अधिकारी, श्री गणेश कुर्रे जिला खाद्य अधिकारी, श्री ज्ञानपुंज कुलमित्र सीएमओ सारंगढ़, श्री आर एल कोसले बीईओ सारंगढ़, श्री नरेन्द्र जांगड़े बीईओ बरमकेला, श्री राजेश कुमार भोई एबीईओ बिलाईगढ़, श्रीमती सोमा सिंह ठाकुर जिला नोडल अधिकारी एवं श्री पंकज साहू लिपिक पीएम पोषण योजना, सुश्री मीनू पटेल संरक्षण अधिकारी एवं सुपरवाइजर महिला बाल विकास विभाग, अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।



