धरती आबा और सुशासन तिहार में मांग करने वाले पात्र हितग्राहियों को मिलेगा रसोई गैस कनेक्शन

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 अक्टूबर 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के समस्त गैस एजेंसी संचालकों का बैठक आयोजित किया गया, जिसमें सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदन तथा शासन के महत्वपूर्ण योजना धरती आबा से संलग्न 17 ग्रामों में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के पात्र हितग्राहियों को शत् प्रतिशत उज्जवला गैस कनेक्शन प्रदाय किये जाने हेतु कलेक्टर के द्वारा निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को पीएम उज्ज्वला योजना से निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करें। बैठक में जिले के अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन, खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे, सभी सीईओ जनपद पंचायत, सहायक खाद्य अधिकारी तरुण नायक, विद्यानंद पटेल एवं मैनेजर एलपीजी सेल्स, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन तथा जिले के समस्त गैस एजेंसी संचालक उपस्थित रहे।


