Home रायगढ़ कलेक्टर डॉ कन्नौजे आकस्मिक निरीक्षण से रख रहें बच्चों का ध्यान और लापरवाहें पर हो रही कार्यवाही

कलेक्टर डॉ कन्नौजे आकस्मिक निरीक्षण से रख रहें बच्चों का ध्यान और लापरवाहें पर हो रही कार्यवाही

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

स्कूल शिक्षा का परीक्षा परिणाम में सुधार लाने कलेक्टर की कोशिश

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 8 अगस्त 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौज के आकस्मिक निरीक्षण से लापरवाह और समय पर नहीं पहुंचने वाले स्कूल प्राचार्य, प्रधानपाठक, छात्रावास अधीक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और शिक्षक के मन में एक डर का माहौल है कि न जाने कब कलेक्टर आ जाए। वहीं कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे जिले के स्कूल, आश्रम छात्रावास आदि में अध्ययनरत बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय समय पर मुलाकात और आकस्मिक निरीक्षण कर 

उनके शिक्षा, स्वास्थ्य और खानपान की व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने बुधवार को गुडेली, गोडम, फरसवानी और हरदी में आयोजित पालक शिक्षक मीटिंग की तैयारी का आकस्मिक अवलोकन किया। इन सभी हाईस्कूलों में पालकों की कम उपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए अपने कार्य के प्रति लापरवाह सभी प्राचार्यों को कलेक्टर के निर्देश पर नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार जीवविज्ञान के व्याख्याता उमा चौहान ने अब तक कोर्स के मुताबिक अध्ययन नहीं कराई है इसलिए उन्हें भी नोटिस जारी किया है।

बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति सजग कलेक्टर

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने गुडेली हाईस्कूल में बच्चों को विश्व जनसंख्या घनत्व को प्रभावित करने वाले कारक और ओम का नियम पूछकर, अन्य बच्चों से जांच करने के लिए अवसर दिए। इसी प्रकार वे क्या बनना चाहते हैं, क्या रुचि है आदि पूछकर उनसे संवाद कर जानकारी लिए। इसी प्रकार शुक्रवार 8 अगस्त को सुबह 10 बजे कलेक्टर ने शासकीय उच्च प्राथमिक शाला विद्यालय माधोपाली का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान वे शिक्षक से कैसे अंग्रेजी समझाते हो, पूछकर शिक्षक के पढ़ाने के शैली का अवलोकन किया वहीं ब्लैक बोर्ड में लिखे शब्दों को पढ़ाकर कलेक्टर ने बच्चों के ज्ञान को परखा। साथ ही कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन स्वादिष्ट और समय पर मिलता है कि नहीं की जानकारी लेकर उनके खानपान की स्थिति का जायजा लिया।

Related Articles

Leave a Comment