कार्यक्रम में आएंगे सुपर 30 के संस्थापक आंनद कुमार

वित्त मंत्री ओपी चौधरी के पहल पर सरिया में 21 नबंबर को होगा कार्यक्रम
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 7 नवंबर 2025/सरिया में संभावित 21 नबंबर को होने वाले कैरियर मार्गदर्शन की तैयारी को लेकर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे जिले के आला अधिकारियों के साथ सरिया हाईस्कूल मैदान पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। यहाँ विद्यार्थियों की बैठने एवं आवागमन और पार्किंग व्यवस्था एवं पानी साउंड सिस्टम एवं मंच स्थल का रुपरेखा तैयारी की गई।
आगामी दिनों में सरिया हायर सेकंडरी स्कूल मैदान में वित्त मंत्री ओपी चौधरी के पहल पर सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार द्वारा विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन देने और भविष्य में बच्चों के उज्जवल कैरियर के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक बड़ा कदम उठाए जा रहा है। देश के प्रतिष्ठित सुपर 30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होंगे। इस कैरियर मार्गदर्शन में वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और सफलता के टिप्स देंगे। उनके साथ छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री और पूर्व आईएएस ओपी चौधरी भी युवाओं को शिक्षा और करियर संबंधी जानकारी और मार्गदर्शन देंगे ताकि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। वित्त मंत्री के पहल पर यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अरुण सराफ, मुरारी नायक, स्वप्निल स्वर्णकार, इंद्रजीत बर्मन जिला पंचायत सीईओ, वर्षा बंसल एसडीएम, लालसिंह मरकाम सीएमओ, कोमल प्रसाद साहू तहसीलदार सरिया, अजय पटेल सीईओ जनपद पंचायत, जनपद पंचायत के अन्य कर्मी चक्रधर नायक, कमलेश मेहरा मनरेगा आदि उपस्थित थे।


