सारंगढ़ बिलाईगढ़, 14 नवंबर 2025/ कलेक्टर एवं दावा निपटान आयुक्त कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने टक्कर मारकर भागना (हिट एंड रन) मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर स्कीम 2022 के तहत अज्ञात वाहन से दुर्घटनाग्रस्त के बाद मृत्यु होने पर, दुर्घटनास्थल नगरदा में बिलाईगढ़ तहसील के ग्राम नकटीडीह निवासी मृतक फिरत राम कैवर्त की पत्नी सुंदरी बाई के लिए 2 लाख रूपये और ग्राम भंडोरा के मृतक उमेश कुमार के पिता पुसाउराम के लिए 2 लाख रूपये का प्रतिकर सहायता स्वीकृत किया है।
अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारकर भागने पर मृत्यु की स्थिति में आवेदन पर वारिस को मिलता है 2 लाख की सहायता
अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारकर भागने पर मृत्यु की स्थिति में आवेदन प्रस्तुत करने पर वारिस को 2 लाख की सहायता दिया जाता है। इसके लिए आवश्यक एफआईआर और मृत्यु प्रमाण पत्र के छायाप्रति के साथ तहसीलदार कार्यालय में जमा करना होता है, तब आवेदन पर कार्यवाही कर कलेक्टर द्वारा वारिस के लिए सहायता स्वीकृत किया जाता है।


