Home रायगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पाण्डेय के नेतृत्व में गोड़िहारी में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण आयोजित

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पाण्डेय के नेतृत्व में गोड़िहारी में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण आयोजित

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पाण्डेय के नेतृत्व में गोड़िहारी में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण आयोजितसारंगढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत आज सारंगढ़ मंडल के गोड़िहारी ग्राम स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। विद्यालय परिसर में बरसात के दौरान उगे खरपतवार को साफ कर पूरे प्रांगण को स्वच्छ एवं सुसज्जित किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय एवं मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश बानी की उपस्थिति में विद्यालयीन बच्चों को संबोधित करते हुए कहा गया कि – “स्वच्छता केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि सभी की बुनियादी आवश्यकता है। हम सबको यह संकल्प लेना होगा कि स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।”

स्वच्छता अभियान पश्चात “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत गोड़िहारी एवं कुटेला के विद्यालय परिसर में आम, कटहल, बरगद सहित विभिन्न फलदार व छायादार वृक्ष लगाए गए।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश बानी, वरिष्ठ नेता रमेश तिवारी,मनोज जायसवाल, सरपंच मीनादेवी भारद्वाज, अरुण गुड्डू यादव, , एस. कुमार यादव, दीपक साहू (केड़ार मंडल अध्यक्ष), दूधनाथ पटेल, कन्हैया निषाद, प्रमोद यादव, शशिकांत तिवारी, करमहा यादव, गुड्डू पटेल, नानदाऊ यादव, पूर्णिमा मनहर, रिद्धि तिवारी, सेतकुंवर महंत, श्यामदेव भारद्वाज, उपसरपंच रामलाल पटेल, ननकीदाऊ पटेल, नीतिश पटेल, परस यादव, राजेन्द्र चौहान, देवप्रसाद कहार, वीरेंद्र निराला, अमित यादव, जीतू गुप्ता,, गिरधारी देवांगन सहित पंचायत प्रतिनिधि, विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment