क्या है पूरा मामला?
घटना घोटला छोटे गांव के एक गार्डन की है, जहां नवनिर्वाचित सरपंच अपने दोस्तों के साथ जीत की खुशी में पार्टी मना रहे थे। इसी दौरान गांव के सात लोग वहां पहुंचे और चुनाव के दौरान बरगद छाप में प्रचार करने और पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगे।
देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने निर्वाचित सरपंच के समर्थकों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान प्रार्थी लक्ष्मी प्रसाद निषाद के दिए बयान के अनुसार योगेश नाम के एक आरोपी ने अपने हाथ में पहने चूड़ा से सिर पर वार कर दिया, जिससे सरपंच के सिर से खून बहने लगा।
जान से मारने की धमकी का आरोप
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावरों ने धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे और गांव से उठा ले जाएंगे। इस घटना को गांव के कई लोगों ने देखा और बीच-बचाव करने की भी कोशिश की।
महिलाओं का आक्रोश, थाने पहुंचीं सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं
घटना के बाद गांव की सैकड़ों महिलाएं सिटी कोतवाली पहुंचीं और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। महिलाओं का कहना है कि गांव में आए दिन इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
पुलिस जांच में जुटी
मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।