Home रायगढ़ माध्यमिक शाला मुड़पार छोटे मे हर्षोल्लास से मनाया गया “बाल दिवस “बच्चों ने खेल और न्योता भोजन का लिया आनंद

माध्यमिक शाला मुड़पार छोटे मे हर्षोल्लास से मनाया गया “बाल दिवस “बच्चों ने खेल और न्योता भोजन का लिया आनंद

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

: माध्यमिक शाला मुड़पार छोटे मे हर्षोल्लास से मनाया गया “बाल दिवस “बच्चों ने खेल और न्योता भोजन का लिया आनंद
सारंगढ़ बाल दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत मुड़पार छोटे के सरपंच चमेली नायक, उपसरपंच भावसागर सदावर्ती, एसएमसी अध्यक्ष भोजकुमार निषाद व सदस्य मुख्य अथिति जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक थवाईत , गोविंद बरेठा माध्य. शाला के प्रधान पाठक नवीन श्रीवास्तव, शिक्षकगण दिनेश देवांगन, रेखा इजारदार, रामकुमार पटेल, कु. सुचिता केरकेट्टा, रंजू भारद्वाज, अतुल यादव दिनेश थवाईत इत्यादि उपस्थित रहे इस दौरान खेलकूद -चम्मच दौड़, बोरा दौड़, त्रितंगी दौड़, कबड्डी इत्यादि प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया।

Related Articles

Leave a Comment