Home रायगढ़ 24 अगस्त को राजनांदगाव मे होगी छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक…

24 अगस्त को राजनांदगाव मे होगी छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक…

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

संगठन के विस्तार पर चर्चा एवं समाजिक समस्याओं का होगा निराकरण…

प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक 24-08-25 रविवार राजनांदगाव
छत्तीसगढ़: प्रदेश मे गुरु समाज के रूप मे पूज्यनीय वैष्णव समाज की अलग ही महता है। समाज के उत्थान में संगठनों का बहुत महत्व है। छत्तीसगढ़ महासभा का गठन समाजिक बंधुओं को एक साथ लाने, सामूहिक रूप से काम करने और सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक प्रगति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं जो की सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ मे समाजिक विकास के सैकड़ों काम निरंतर करते हैं।
राष्ट्रीय महासचिव लखन दास वैष्णव ने बताया कि छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा शिक्षा, स्वास्थ्य, और आर्थिक विकास जैसे क्षेत्रों में वैष्णव समाज के विकास को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।

24 अगस्त को होगी प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक-

छतीसगढ़ वैष्णव महासभा के प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक 24 अगस्त दिन रविवार को 01 बजे से वैष्णव समाज भवन दिनदयाल कालोनी चिखली थाना के पीछे राजनांदगाव मे रखा गया है। जिसमे प्रदेश के समस्त मंडलेश्वर, महिला पदाधिकारी, युवा समिति के प्रांतीय पदाधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य रखी गयी है।

निम्नएजेंडे पर होगी चर्चा –

राष्ट्रीय महासचिव लखन दास वैष्णव ने मीडिया को बताया की बैठक मे संगठन के विस्तार पर चर्चा /निर्णय किया जायेगा।
साथ ही संस्था मे निष्क्रिय पदाधिकारियों पर कार्रवाई के साथ व्याप्त संगठन की शिथिलता पर विचार कर निर्णय लिया जायेगा।
मंडल स्तर की गतिविधियों पर विचार एवं समस्याओं ले समाधान पर चर्चा की जावेगी।
आगामी सम्मेलन रखने पर विचार कर स्थान तथा तिथि पर निर्णय लिया जायेगा अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमतिसे चर्चा होगी। बैठक मे भोजन की व्यवस्था रखी गयी है जिसमे सैकड़ों की संख्या मे पदाधिकारी उपस्थित होंगे।

..

Related Articles

Leave a Comment