Home रायगढ़ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के सुझाव पर हुआ था कैट का गठन-रतन शर्मा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के सुझाव पर हुआ था कैट का गठन-रतन शर्मा

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

9 करोड़ सदस्यों के साथ भारत का सबसे बड़ा ब्यापारिक संगठन है कैट

संगठन के सुझावों को सरकार दे रही हैं महत्व

बरमकेला. चेबर ऑफ़ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष तथा कई ब्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और बरमकेला के सुप्रसिद्ध समाजसेवी रतन शर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कई वस्तुओं की जीएसटी कम किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ cait के राष्ट्रीय पदाधिकारीयों का भी आभार जताया है जिनके लगातार प्रयासों से सरकार को जीएसटी कम करने के लिए विचार करना पड़ा.
श्री रतन शर्मा ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) का गठन 1998 में हुआ था, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने व्यापारिक समुदाय के लिए एक एकीकृत आवाज़ की आवश्यकता को समझते हुए इसके गठन को प्रोत्साहित किया और भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सुझाव पर ही इसका गठन हुआ. जिसका उद्देश्य भारत के व्यापारिक समुदाय के लिए एक मजबूत और एकीकृत आवाज़ प्रदान करना था.
तब शुरुवात थी आज ब्यापारिक हित में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सुझाव एवं सपनों से भी बढ़कर सदस्य बन गए है.वर्तमान में CAIT भारत भर के 9 करोड़ से ज़्यादा व्यापारियों और छोटे व्यवसायों के हितों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक अग्रणी राष्ट्रीय संगठन है।
इस संगठन द्वारा लगातार न सिर्फ ब्यापारिक हितों कि रक्षा के लिए काम किया जा रहा हैं अपितु इस संगठन के सुझावों पर सरकार गंभीरता पूर्वक कार्य कर रही हैं. यही कारण हैं कि डबल इंजन कि सरकार में कई मांगे पूरी हो रही. जिससे संगठन का महत्व बढ़ना स्वाभाविक हैं और भारत का सबसे बड़ा ब्यापारिक संगठन बन गया हैं.
श्री रतन शर्मा ने बताया छत्तीसगढ़ में भी cait का प्रभाव एवं महत्व बढ़ता जा रहा है और राज्य सरकार भी सुझावों एवं मांगों पर सकारात्मक कदम उठा रही हैं जिसके कारण राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के 20 से अधिक जिलों में कैट का गठन हो चूका हैं और ब्लॉक एवं कस्बा स्तर तक पहुंच रही हैं. जिसका असर बरमकेला के साथ साथ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में भी दिखने लगा है. उन्होंने विश्वास जताया हैं की आने वाले दिनों में CAIT ब्यापारियों की हितो के और बेहतर ढंग से काम करेगा.

Related Articles

Leave a Comment