Home रायगढ़ प्रायवेट सुरक्षा कर्मी के चयन के लिए शिविर का निशुल्क आयोजन

प्रायवेट सुरक्षा कर्मी के चयन के लिए शिविर का निशुल्क आयोजन

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 3 अगस्त 2025/ जिले के इच्छुक महिला और पुरुष बेरोजगारों को सुरक्षाकर्मी का रोजगार देने के लिए निजी सुरक्षा कंपनी एसआईएस लिमिटेड क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र जशपुर द्वारा शिविर का निशुल्क आयोजन किया जाएगा। चयनित होने पर उनको कंपनी प्रतिमाह 10 से 20 हजार का वेतन सहित कुछ सुविधा उपलब्ध कराएगी।

सारंगढ़ ब्लॉक के सालर में 4 अगस्त, गोडम में 5 अगस्त, कोसीर में 6 अगस्त को शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार बिलाईगढ़ जनपद पंचायत भवन में 8 अगस्त, ग्राम पंचायत भवन बांसउरकुली में 11 अगस्त और पीपरभवना में 12 अगस्त को शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment