Home रायगढ़ अवैध गांजा परिवहन पर थाना बरमकेला की कार्यवाही*. 🔸02 किलो 60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 40000 रू0 की तस्क्री करते एक आरोपी गिरफ्तार

अवैध गांजा परिवहन पर थाना बरमकेला की कार्यवाही*. 🔸02 किलो 60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 40000 रू0 की तस्क्री करते एक आरोपी गिरफ्तार

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment




. *🔸अवैध गांजा परिवहन पर थाना बरमकेला की कार्यवाही*
. 🔸02 किलो 60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 40000 रू0 की तस्क्री करते एक आरोपी गिरफ्तार
. 🔸मोटर सायकल बजाज डिस्कवर में कर रहा था गांजे की तस्कारी

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सारंगढ बिलाईगढ के द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशे के विरूद्ध लगातार कडी कार्यवाही करने संबंधी निर्देश के परिपालन में दिनांक 20/03/2025 को बरमकेला पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम झनकपुर रोड पर घेराबंदी कर मो0सा0 बजाज डिस्कववर क्र0 CG 06 K 1400 को रोकवाकर तलाशी दौरान आरोपी अक्षय बरिहा पिता हराचंद बरिहा उम्र 39 वर्ष सा0 जामपाली थाना अम्बा भौना जिला बरगढ उडिसा के कब्जेा से 02 किलो 60 ग्राम को जप्ता कर आरोपी को धारा 20 (B) NDPS Act के तहत गिर0 कर रिमाण्डर पर भेजा गया है।
मामले में बैकवर्ड एवं फारवर्ड लिंक से जुडे शेष आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी ए. के. बेक, Hc विजय यादव, आर. मिनकेतन, दिनेश एवं समस्त थाना स्टॉफ. 🔸अवैध गांजा परिवहन पर थाना बरमकेला की कार्यवाही
. 🔸02 किलो 60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 40000 रू0 की तस्क्री करते एक आरोपी गिरफ्तार
. 🔸मोटर सायकल बजाज डिस्कवर में कर रहा था गांजे की तस्कारी

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सारंगढ बिलाईगढ के द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशे के विरूद्ध लगातार कडी कार्यवाही करने संबंधी निर्देश के परिपालन में दिनांक 20/03/2025 को बरमकेला पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम झनकपुर रोड पर घेराबंदी कर मो0सा0 बजाज डिस्कववर क्र0 CG 06 K 1400 को रोकवाकर तलाशी दौरान आरोपी अक्षय बरिहा पिता हराचंद बरिहा उम्र 39 वर्ष सा0 जामपाली थाना अम्बा भौना जिला बरगढ उडिसा के कब्जेा से 02 किलो 60 ग्राम को जप्ता कर आरोपी को धारा 20 (B) NDPS Act के तहत गिर0 कर रिमाण्डर पर भेजा गया है।
मामले में बैकवर्ड एवं फारवर्ड लिंक से जुडे शेष आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी ए. के. बेक, Hc विजय यादव, आर. मिनकेतन, दिनेश एवं समस्त थाना स्टॉफ

Related Articles

Leave a Comment