श्री श्याम वर्ल्ड स्कूल पचरी बिलाईगढ़ में विकासखंड स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस कार्यक्रम संपन्न
श्री श्याम वर्ल्ड स्कूल- पचरी बिलाईगढ़ के संचालक दुर्गा प्रसाद सिंघानिया ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़- बिलाईगढ़ के निर्देशनुसार विकासखंड स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस कार्यक्रम का आयोजन हमारे विद्यालय में किया गया। जिसमें विकासखंड बिलाईगढ़ के सभी शासकीय / अशासकीय हाई. / हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विकासखंड स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस कार्यक्रम में सी पी आर प्रशिक्षण अधिकारी डा. आयुष अग्रवाल, जिला सीपीआर प्रशिक्षण अधिकारी लिंगराज पटेल, जिला महिला जूनियर रेडक्रॉस प्रभारी- कल्पना भोई एवं सभी विकासखंड बिलाईगढ़ के जूनियर रेडक्रॉस प्रभारी कार्यक्रम में उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन जूनियर रेडक्रॉस गतिविधि विकासखंड प्रभारी श्रीराम कुमार साहू एवं श्रीमती कांति जयसवाल ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण अधिकारी डॉक्टर आयुष अग्रवाल ने बताया कि यह एक आपातकालीन जीवन रक्षक प्रक्रिया है जो तब की जाती है जब किसी व्यक्ति का दिल धड़कना बंद कर देता है या वह सांस नहीं ले रहा होता है। इसका उद्देश्य मस्तिष्क और अन्य महत्वपूर्ण अंगों तक रक्त और ऑक्सीजन का संचार जारी रखना है जब तक कि तत्काल चिकित्सा सहायता न मिल जाए। इसमें छाती पर दबाव डालना और मुंह से सांस देना शामिल हो सकता है ताकि हृदय और मस्तिष्क को ऑक्सीजन युक्त रक्त मिलता रहे। एवं जिला सीपीआर प्रशिक्षण अधिकारी श्री लिंगराज पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्रभारियों को अपनी-अपनी विद्यालय के हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों को सेना भर्ती में सम्मिलित होकर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। जिसके लिए प्रत्येक विद्यालय में सेवा जागरुकता अभियान का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। और सेना में भर्ती हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जा सके। जिला महिला जूनियर रेडक्रॉस प्रभारी- कल्पना भोई ने भी कार्यक्रम में उपस्थित सभी जूनियर रेडक्रॉस प्रभारियों को कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।उक्त कार्यक्रम जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉक्टर संजय कन्नोजे एवं सी एम एच ओ डॉक्टर एफ आर निराला के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यक्रम अधिकारियों एवं जूनियर रेडक्रॉस प्रभारियों का श्री श्याम वर्ल्ड स्कूल पचरी बिलाईगढ़ के प्राचार्य गोलक बिहारी बारिक के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।



