सारंगढ़ बिलाईगढ़ 19 जुलाई 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार, जिले के स्वास्थ्य विभाग प्रभारी एवं एसडीएम सारंगढ़ प्रखर चंद्राकर के मार्गदर्शन में जिले के आयुष्मान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सामान्य से अधिक लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया। बिलाईगढ़ के 6 बड़े गांवों में और बरमकेला के 3 बड़े गांव जबकि शहरी सारंगढ़ में शिविर आयोजित था। 70 प्लस के लोगो को आने जाने में परेशानी होती है। इस कारण समस्त स्वास्थ्य विभाग के फील्ड स्टॉफ घर घर तक जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने में अपनी भूमिका निभाई है। 700 से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला ने सभी लोगों से अपील किया है कि, जिनका अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। वे जल्द ही अपने निकट के स्वास्थ्य कार्यकर्ता से मिले या चॉइस सेंटर में भी जाकर आयुष्मान कार्ड बना सकते है। सोमवार को भी इन्हीं जगहों पर कार्ड बनाए जाएंगे।