रायगढ़. आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और सुरक्षित व यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने मोटर व्हीकल जांच कार्यवाही के साथ जागरूकता अभियान शुरू कर दी है। जिसमें बाइक चालकों को हेलमेट पहनने और कार चालकों को सीट बेल्ड लगाकर वाहन चलाने पर जोर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि जिले की सडक़ों हो रहे लगातार सडक़ हादसे को कम करने के लिए फिर से पुलिस द्वारा अभियान शुरू कर दिया गया है। जिससे शनिवार को यातायात पुलिस रायगढ़ और भूपदेवपुर पुलिस ने एनएच-49 स्थित चिन्हित ब्लैक स्पॉट कांशीचुंवा चौक पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान यातायात और भूपदेवपुर पुलिस ने एनएच पर बिना हेलमेट दुपहिया चलाते मिले वाहन चालाकों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए उन्हें नि:शुल्क हेलमेट प्रदान कर बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया। इस जागरुकता कार्यक्रम में एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल और ट्रैफिक डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह ने वाहन चालकों को तेज रफ्तार से वाहन चलाने से बचने, शराब पीकर वाहन न चलाने, मोबाइल का उपयोग न करने और दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने की समझाश दी। साथ ही मौके पर उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के पालन करने की समझाईश भी दी। वहीं पुलिस टीम व जेएसडब्ल्यू कंपनी के प्रतिनिधियों ने बिना हेलमेट पाए गए चालकों को हेलमेट वितरित किए और दोपहर तक कुल 200 हेलमेट बांटे गए।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
उक्त कार्यक्रम में एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल, ट्रैफिक डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह, थाना प्रभारी भूपदेवपुर संजय नाग, एएसआई राजेश मिश्रा, एएसआई राजेन्द्र पटेल (थाना यातायात) तथा जेएसडब्ल्यू से नवीन ओझा, रूपम दत्ता, अमित जोहरी सहित थाना स्टाफ और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
कांशीचुआ के पास चलाया गया जागरूकता अभियान
बिना हेलमेट बाइक चालकों पर हुई कार्रवाई, दुपहिया वाहन चालकों को बांटे हेलमेट
9


