Home रायगढ़ चक्रधर समारोह के शुभारंभ में जिपं अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने की शिरकत ,राज्यपाल रमन डेका ने किया उद्घाटन,मंत्रियों सांसदों की भी रही उपस्तिथि

चक्रधर समारोह के शुभारंभ में जिपं अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने की शिरकत ,राज्यपाल रमन डेका ने किया उद्घाटन,मंत्रियों सांसदों की भी रही उपस्तिथि

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ़/रायगढ़ राज्यपाल रमेन डेका ने 40 वें चक्रधर समारोह का भव्य शुभारंभ किया । इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू , केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत , छत्तीसगढ़ शासन वित्त मंत्री माननीय ओपी चौधरी , जिले के प्रभारी मंत्री राम विचार नेताम ,संस्कृति धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य मंत्री राजेश अग्रवाल ,जांजगीर चांपा सांसद म कमलेश जांगड़े , महासमुंद सांसद रूप कुमारी चौधरी , राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल ,नगर निगम के महापौर जीवर्धन चौहान के साथ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे , कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी , पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, जिपं सीईओ जितेंद्र यादव के साथ ही साथ अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । इस दौरान राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि – रायगढ़ का नाम लेते ही हमारे मन में संगीत की मिठास , नृत्य की लय और कला के रंग दिखाई देते हैं ।यही वह धरती है जहां बिस्मिल्लाह खान की शहनाई , हरिप्रसाद चौरसिया की बांसुरी और पंडित जसराज सहित साहित्य जगत के महान विभूतियों के सूर गूंजते रहे । वहीं संजय पांडेय ने कहा कि भारत भर के विशिष्ट कलाकारों की हर वर्ष उपस्तिथि ने इस कार्यक्रम को अति विशिष्ट बना दिया है।

Related Articles

Leave a Comment