अशोका पब्लिक स्कूल का बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम
आज दिनाँक-13/05/2025(मंगलवार)को सीबीएसई बोर्ड के द्वारा दसवीं एवं बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।जिसमें स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल के बच्चों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।पूरे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में अशोका स्कूल के बच्चों ने अपने सफलता का परचम लहराया है।ज्ञात हो कि पूरे जिले में अशोका स्कूल अपने उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है।जो आज बोर्ड परीक्षा के परिणाम से अपने नाम के सार्थकता को भी सिद्ध कर रहा है।बच्चों के अथक परिश्रम व शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का ही ये फल है कि आज अशोका स्कूल के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की चर्चा पूरे अंचल में हो रही है।फाइनल एग्जाम में बैठने से पहले बच्चों का तीन-तीन बार प्री-बोर्ड एग्जाम एवं प्रतिदिन एक्स्ट्रा इवनिंग क्लास लिया गया जिसका सीधा फायदा आज बच्चों के परीक्षा परिणाम में देखने को मिल रहा है।कक्षा बारहवीं से अमन अग्रवाल-96%,पूर्णिमा भगत-94.20% एवं अर्पित केजरीवाल ने 93.40% अंक अर्जित किया,वहीं कक्षा दसवीं से सार्थक अग्रवाल-95%,अदिती अग्रवाल-94% एवं जीविका अग्रवाल-93.60% अंक अर्जित करते हुए पूरे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में अशोका स्कूल का नाम रोशन किया है।वहीं कक्षा दसवीं में 90%से अधिक 17,80%से अधिक 21,70%से अधिक 28,60%%से अधिक11बच्चों का परिणाम रहा। कक्षा बारहवीं में 90%से अधिक 17,80% से अधिक 22,70% से अधिक 38,60% से अधिक 18 बच्चों ने अपना नाम दर्ज करवाया है।ज्ञात हो कि कक्षा बारहवीं से अमन अग्रवाल ने फिजिकल एजुकेशन विषय मे 100% एवं अर्पित केजरीवाल ने एकाउंटेंसी विषय में 100% अंक अर्जित करते हुए पूरे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में अपने उत्कृष्टता का प्रमाण दिया है।बच्चों के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम को देखकर पूरे अशोका विद्यालय परिवार व समस्त पालकगणों के मन में हर्ष का माहौल व्याप्त है।विद्यालय के प्राचार्य श्री जशबंत मिश्रा एवं विद्यालय संचालन समिति ने सभी बच्चों को उनके सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सफलता के सीढ़ी पर अग्रसर बने रहने का आशीर्वाद दिया।आज दिनाँक-13/05/2025(मंगलवार)को सीबीएसई बोर्ड के द्वारा दसवीं एवं बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।जिसमें स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल के बच्चों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।पूरे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में अशोका स्कूल के बच्चों ने अपने सफलता का परचम लहराया है।ज्ञात हो कि पूरे जिले में अशोका स्कूल अपने उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है।जो आज बोर्ड परीक्षा के परिणाम से अपने नाम के सार्थकता को भी सिद्ध कर रहा है।बच्चों के अथक परिश्रम व शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का ही ये फल है कि आज अशोका स्कूल के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की चर्चा पूरे अंचल में हो रही है।फाइनल एग्जाम में बैठने से पहले बच्चों का तीन-तीन बार प्री-बोर्ड एग्जाम एवं प्रतिदिन एक्स्ट्रा इवनिंग क्लास लिया गया जिसका सीधा फायदा आज बच्चों के परीक्षा परिणाम में देखने को मिल रहा है।कक्षा बारहवीं से अमन अग्रवाल-96%,पूर्णिमा भगत-94.20% एवं अर्पित केजरीवाल ने 93.40% अंक अर्जित किया,वहीं कक्षा दसवीं से सार्थक अग्रवाल-95%,अदिती अग्रवाल-94% एवं जीविका अग्रवाल-93.60% अंक अर्जित करते हुए पूरे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में अशोका स्कूल का नाम रोशन किया है।वहीं कक्षा दसवीं में 90%से अधिक 17,80%से अधिक 21,70%से अधिक 28,60%%से अधिक11बच्चों का परिणाम रहा। कक्षा बारहवीं में 90%से अधिक 17,80% से अधिक 22,70% से अधिक 38,60% से अधिक 18 बच्चों ने अपना नाम दर्ज करवाया है।ज्ञात हो कि कक्षा बारहवीं से अमन अग्रवाल ने फिजिकल एजुकेशन विषय मे 100% एवं अर्पित केजरीवाल ने एकाउंटेंसी विषय में 100% अंक अर्जित करते हुए पूरे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में अपने उत्कृष्टता का प्रमाण दिया है।बच्चों के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम को देखकर पूरे अशोका विद्यालय परिवार व समस्त पालकगणों के मन में हर्ष का माहौल व्याप्त है।विद्यालय के प्राचार्य श्री जशबंत मिश्रा एवं विद्यालय संचालन समिति ने सभी बच्चों को उनके सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सफलता के सीढ़ी पर अग्रसर बने रहने का आशीर्वाद दिया।
