Home रायगढ़ डबल इंजन की सरकार दोनों हाथों से जनता को लूट रही है – अरुण

डबल इंजन की सरकार दोनों हाथों से जनता को लूट रही है – अरुण

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

डबल इंजन की सरकार दोनों हाथों से जनता को लूट रही है – अरुण
बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त-उत्तरी जांगड़े
सारंगढ़।जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार ने बताया कि –  भाजपा सरकार में जनता को लूटने की खुली छूट है। विष्णु मोग के लिए वसूला जा रहा है 50 रुपया प्रति बोरा सीमेंट पर अतिरिक्त दाम । अचानक 260 से बढ़ाकर 310 रूपए प्रति बोरा कर दिया गया है।सीमेंट की कीमत में अचानक एक चौथाई की भारी भरकम वृद्धि भाजपा सरकार के कमीशनखोरी और मुनाफा खोरी का प्रमाण है। सीमेंट उत्पादन के लिए तमाम कच्चा माल, लाइमस्टोन हमारा, कोयला हमारा, जमीन हमारी, बिजली हमारी और हमें ही महंगे दामों पर सीमेंट खरीदने के लिए मजबूर कर रही है । भाजपा सरकार छग सीमेंट का बड़ा उत्पादक राज्य है , यहां हर माह लगभग 30 लाख टन से अधिक सीमेंट का उत्पादन होता है । पहले केंद्र की मोदी सरकार 28 प्रतिशत भारी भरकम जीएसटी लगाया और अब साय सरकार के सरंक्षण में कीमतों में अचानक बढ़ोत्तरी जनता के साथ अन्याय है।
हर स्तर पर छत का वादा कर के सरकार में आयी भाजपा के शासन में भवन निर्माण की सामग्रीयों में लगातार बेतहाशा वृद्धि हो रही है। रेत के दाम पिछले 9 महीने में चार गुना बढ़ गए, स्टील की कीमते दुगना हो गई है और अब सीमेंट के दाम में 50 रूपए प्रति बोरी की वृद्धि से गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों के अपने घर के सपनों पर करारी चोट है । पीएम आवास योजना पर भी विपरीत असर पड़ेगा। देश प्रदेश के विकास इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में सीमेंट एक अहम घटक है । सीमेंट के दाम में वृद्धि से न केवल निजी बल्कि सरकारी प्रोजेक्ट में भी निर्माण लागत बढ़ेगी पुल पुलिया, बांध, सीसी रोड, भवन निर्माण कार्य प्रभावित होंगे । रियल एस्टेट सेक्टर में भी नकारात्मक प्रभाव निश्चित है। रोजगार पैदा करने में कृषि के बाद रियल स्टेट दूसरा सबसे बड़ा सेक्टर है। सीमेंट की कीमत में वृद्धि से रियल एस्टेट व्यवसाय की कमर टूट जाएगी । लाखों की संख्या में लोग बेरोजगार हो जायेंगे ।पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार के समय सीमेंट, स्टील, रेत के दाम नियंत्रित थे , अब भाजपा सरकार के अनुचित सरंक्षण में सीमेंट कंपनियां निरंकुश हो चुकी है । जनता को लुटने का कोई अवसर डबल इंजन की सरकार नहीं छोड़ रही है। क्रूड ऑयल इंटरनेशनल मार्केट में आज 2014 की तुलना में लगभग आधा है, फिर भी डीजल व पेट्रोल के दाम दुगुना वसूला जा रहा है।भूखंडों के रजिस्ट्री में 30 प्रतिशत की छूट प्रदेश की भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया है।बिजली का बिल दुगुना आने लगा है और अब सीमेंट की कीमते बढ़ाकर चारों तरफ से महंगाई की मार जनता पर पड़ रही है। कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि – सीमेंट पर 50 रू. प्रति बोरी की भारी भरकम मूल्य वृद्धि वापस ले और सीमेंट को आवश्यक वस्तु अधिनियम तहत कमोडिटी की तय सूची में शामिल करें।इस बिलाईगढ़ विधायक प्रतिनधि प्राण लहरे,गनपत जांगड़े,पुरषोत्तम साहू,सुरज तिवारी,संजय दुबे,पवन अग्रवाल,विष्णु चंद्रा,अशोक लेप्टी,अजय बंजारे,राजकमल अग्रवाल के साथ कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे ।बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त-उत्तरी जांगड़े

सारंगढ़।जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार ने बताया कि –  भाजपा सरकार में जनता को लूटने की खुली छूट है। विष्णु मोग के लिए वसूला जा रहा है 50 रुपया प्रति बोरा सीमेंट पर अतिरिक्त दाम । अचानक 260 से बढ़ाकर 310 रूपए प्रति बोरा कर दिया गया है।सीमेंट की कीमत में अचानक एक चौथाई की भारी भरकम वृद्धि भाजपा सरकार के कमीशनखोरी और मुनाफा खोरी का प्रमाण है। सीमेंट उत्पादन के लिए तमाम कच्चा माल, लाइमस्टोन हमारा, कोयला हमारा, जमीन हमारी, बिजली हमारी और हमें ही महंगे दामों पर सीमेंट खरीदने के लिए मजबूर कर रही है । भाजपा सरकार छग सीमेंट का बड़ा उत्पादक राज्य है , यहां हर माह लगभग 30 लाख टन से अधिक सीमेंट का उत्पादन होता है । पहले केंद्र की मोदी सरकार 28 प्रतिशत भारी भरकम जीएसटी लगाया और अब साय सरकार के सरंक्षण में कीमतों में अचानक बढ़ोत्तरी जनता के साथ अन्याय है।

हर स्तर पर छत का वादा कर के सरकार में आयी भाजपा के शासन में भवन निर्माण की सामग्रीयों में लगातार बेतहाशा वृद्धि हो रही है। रेत के दाम पिछले 9 महीने में चार गुना बढ़ गए, स्टील की कीमते दुगना हो गई है और अब सीमेंट के दाम में 50 रूपए प्रति बोरी की वृद्धि से गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों के अपने घर के सपनों पर करारी चोट है । पीएम आवास योजना पर भी विपरीत असर पड़ेगा। देश प्रदेश के विकास इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में सीमेंट एक अहम घटक है । सीमेंट के दाम में वृद्धि से न केवल निजी बल्कि सरकारी प्रोजेक्ट में भी निर्माण लागत बढ़ेगी पुल पुलिया, बांध, सीसी रोड, भवन निर्माण कार्य प्रभावित होंगे । रियल एस्टेट सेक्टर में भी नकारात्मक प्रभाव निश्चित है। रोजगार पैदा करने में कृषि के बाद रियल स्टेट दूसरा सबसे बड़ा सेक्टर है। सीमेंट की कीमत में वृद्धि से रियल एस्टेट व्यवसाय की कमर टूट जाएगी । लाखों की संख्या में लोग बेरोजगार हो जायेंगे ।पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार के समय सीमेंट, स्टील, रेत के दाम नियंत्रित थे , अब भाजपा सरकार के अनुचित सरंक्षण में सीमेंट कंपनियां निरंकुश हो चुकी है । जनता को लुटने का कोई अवसर डबल इंजन की सरकार नहीं छोड़ रही है। क्रूड ऑयल इंटरनेशनल मार्केट में आज 2014 की तुलना में लगभग आधा है, फिर भी डीजल व पेट्रोल के दाम दुगुना वसूला जा रहा है।भूखंडों के रजिस्ट्री में 30 प्रतिशत की छूट प्रदेश की भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया है।बिजली का बिल दुगुना आने लगा है और अब सीमेंट की कीमते बढ़ाकर चारों तरफ से महंगाई की मार जनता पर पड़ रही है। कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि – सीमेंट पर 50 रू. प्रति बोरी की भारी भरकम मूल्य वृद्धि वापस ले और सीमेंट को आवश्यक वस्तु अधिनियम तहत कमोडिटी की तय सूची में शामिल करें।इस बिलाईगढ़ विधायक प्रतिनधि प्राण लहरे,गनपत जांगड़े,पुरषोत्तम साहू,सुरज तिवारी,संजय दुबे,पवन अग्रवाल,विष्णु चंद्रा,अशोक लेप्टी,अजय बंजारे,राजकमल अग्रवाल के साथ कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Comment