आज दिनाँक-15/11/2025(शनिवार)को स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में “आनन्द मेला व साइंस एक्सिबिशन” का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के सम्माननीय अतिथि के रूप मान. नंद किशोर अग्रवाल जी एवं मान. महेंद्र केजरीवाल जी मंचासीन रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।अतिथियों के स्वागत हेतु निहारिका भारद्वाज एवं श्रुति पटेल के द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी गई।साथ ही आरवी एंड ग्रुप के द्वारा एक आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।श्री नंद किशोर अग्रवाल, श्री महेंद्र केजरीवाल, श्री राजेश अग्रवाल, श्री संजय भूषण पाण्डेय, श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल एवं समस्त सम्माननीय अतिथियों के द्वारा कूपन काउंटर का रीबन काटते हुए आनंद मेला का शुभारंभ किया।साथ ही श्री शांति सेवा समिति की ओर से श्री नंद किशोर अग्रवाल एवं श्री महेन्द्र केजरीवाल के द्वारा एक वाटर कूलर एवं श्री सत्यनारायण अग्रवाल जी के द्वारा अपने सुपुत्र के स्मृति में एक वाटर कूलर विद्यालय को भेंट स्वरूप प्रदान की गई है उसका भी आज रीबन काट कर शुभारंभ किया गया। साइंस एक्सिबिशन में बच्चों ने सुंदर मॉडल से अपने स्टॉल को सजाया।वहीं आर्ट्स एंड क्रॉफ्ट स्टॉल में भी बच्चों ने सुंदर-सुंदर क्रॉफ्ट सजाया था।भेल, गुपचुप,मंचूरियन, चाउमीन,चाट,बड़ा, समोसा, कोल्डड्रिंक,बटाटा वड़ा, कप केक, इडली, पापड़ी चाट, पॉप कॉर्न, मेगी, बर्गर, खस्ता पापड़ी,आइस क्रीम, मॉकटेल एवं स्पोर्ट्स स्टॉल से आज पूरा मैदान सजा हुआ था।पूरे कार्यक्रम में भूत बंगला आकर्षण का केन्द्र बना रहा।अंत में कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्राचार्य जे. मिश्रा के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।



