अतिशेष शिक्षकों की काउसिंल तिथि में संशोधन अब तीन व चार जून को,स्वामी आत्मानंद विद्यालय सारंगढ में सारंगढ छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार युक्तियुक्तकरण के तहत काऊसंलिंग स्वामी आत्मानंद विद्यालय सारंगढ में तीन जून को अतिशेष शिक्षकों प्राचार्य व्याख्याता प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला सहायक शिक्षक विज्ञान(प्रयोगशाला सहायक),लिपिक एवं भृत्य में से ई वर्ग का सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक एवं टी वर्ग का दोपहर 2:30 से काऊसंलिंग समाप्ति तक तथा सहायक शिक्षकों का चार जून को संवर्ग ई का सुबह दस से ग्यारह बजे तक और संवर्ग टी का 11:30 से काऊसंलिंग समाप्ति तक होगा जिसके लिए जिलाशिक्षिधिकारी एल पी पटेल ने अलग अलग कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए जिले के सभी विकासखंड शिक्षाधिकारियों को भी पत्र जारी कर निर्दशित किया है साथ ही आवश्यक व्यवस्था उक्त तिथियों व समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बंधितों को दिए हैं ,तथा कई अधिकारी इस काऊंसलिंग प्रक्रिया पर सतत निगरानी रखेंगे व इस पूरी प्रक्रिया के पल पल की वीडियोग्राफी भी पारदर्शिता के उद्देश्य से कराई जा रही है।
अतिशेष शिक्षकों की काउसिंल तिथि में संशोधन अब तीन व चार जून को होगी काऊंसलिंग,हर पल की कराई जाएगी वीडियोग्राफी, रिक्त स्थानों की सूची बडे डिस्प्ले में काऊंसलिंग स्थल में सार्वजनिक रूप से होती रहेगी डिस्प्ले
written by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment
20