कलेक्टर ने एसआईआर के कार्य को जिम्मेदारी से करने के निर्देश दिए
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 12 नवंबर 2025/ कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में प्राप्त सभी विभागों के कार्यों का समीक्षा किया। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जनशिकायत पीजीएन व पीजी पोर्टल से प्राप्त आवेदनों के निराकरण समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण, पीएम ग्राम सड़क, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से जिले के सभी खराब सड़कों का मरम्मत कार्य जारी है। सभी निर्माण एजेंसी गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य करें ताकि अच्छी सड़क की सुविधा नागरिकों को जल्द मिले और कई वर्षों तक खराब नहीं हो। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बद्रीश सुखदेवे को निर्देश दिए कि वे जनजातीय दिवस पर्व का भव्य आयोजन करे। कलेक्टर ने अस्पताल, स्कूल, खेल मैदान, आंगनबाड़ी के अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीएम आवास योजना ग्रामीण के कार्यों को गति और गुणवत्ता के साथ कार्य करने के लिए पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत घर घर नल कनेक्शन को लगातार करते रहने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बाहर रहने वालों को फॉर्म भेजकर, भरा फॉर्म लेकर बीएलओ के पास कर सकते हैं जमा
कलेक्टर ने मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्य को 4 दिसंबर तक जिम्मेदारी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता इस में छूटे नहीं, इसका ध्यान रखना है। यदि पलायन किया है या बाहर किसी शहर गांव में रहता है तो वाट्सअप या अन्य ईमेल आदि से फॉर्म भेजकर भरा फॉर्म बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं।
पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने की प्रेरणा और लक्ष्य
कलेक्टर ने विद्युत अधिकारी, नोडल अधिकारी लीड बैंक, सभी जनपद सीईओ और सीएमओ को अपने क्षेत्र में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शिविर लगाकर प्रेरित कर लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ सभी प्रकार से है, इसमें सब्सिडी भी है और लोन के रुप में भी उपलब्ध है।
कलेक्टर ने धान खरीदी की तैयारी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए
आगामी 15 नवंबर से शुरू होने वाले धान खरीदी के संबंध में कृषि, सहकारिता, राजस्व, मार्कफेड और फूड अधिकारियों से जानकारी लेकर सभी व्यवस्थाओं जैसे समिति में बरदाना की उपलब्धता, छाया, पेयजल, शौचालय, को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिन पंजीकृत किसानों के रकबे में सुधार की जरूरत है वो शीघ्र सुधार समिति में जाकर करा लें।



