Home रायगढ़ अशोका पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ आकाश कोचिंग क्लासेस

अशोका पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ आकाश कोचिंग क्लासेस

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में जे.ई. ई./नीट/फाउंडेशन कोर्स की कक्षाएँ आकाश कोचिंग संस्थान के द्वारा नियमित रूप से संचालित हो रही हैं।कक्षा आठवीं से बारहवीं एवं बारहवीं पास विद्यार्थी इस कोचिंग का लाभ ले रहे हैं।अशोका पब्लिक स्कूल के साथ-साथ अन्य स्कूलों से भी जो बच्चे आकाश कोचिंग का लाभ ले रहे हैं उनमें प्रत्यक्ष रूप से कोचिंग क्लास का प्रभाव साफ नजर आ रहा है।भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से आई. आई. टी./एन. आई. टी. क्वालिफाइड शिक्षकों की टीम के द्वारा विज्ञान, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान व जन्तु विज्ञान विषयों का प्रतिस्पर्धात्मक शैली से अध्यापन करवाया जा रहा है।जिसका लाभ आने वाले निकट भविष्य में निःसंदेह बच्चों को मिलना सुनिश्चित है।पालकगणों को जहाँ अपने बच्चों को डॉक्टर व इंजीनियर बनाने का सपना लेकर मोटी फीस के साथ घर से दूर कोटा,रायपुर, बिलासपुर जैसे बड़े शहरों में भेजना पड़ता था,अब वो सारी सुविधा सारंगढ़ शहर में ही उपलब्ध हो चुका है और बच्चे आकाश कोचिंग संस्थान के साथ जुड़कर प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित भी हो रहे हैं।काफी कम फीस में ही सारंगढ़ शहर में आकाश कोचिंग संस्थान जैसे उच्च स्तरीय कोचिंग संस्थान की सुविधा पाकर स्थानीय पालकों एवं बच्चों के मन में हर्ष व खुशी का माहौल व्याप्त है।

Related Articles

Leave a Comment