🔸 सरिया पुलिस द्वारा जुआड़ियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
🔸04 आरोपियों के कब्जे 5210 रु नगदी रकम व 52 पत्ती ताश किया गया जप्त।
🔸 आरोपियों का नाम -1) टिकेश्वर यादव पिता डुगरूयादव सा पिहरा थाना सरिया
02) दिग्विजय सिदार पिता अग्नि सिदार सा भीकमपुरा थाना सरिया
03)विमल जायसवाल पिता पुरुषोत्तम सा भीखमपुरा थाना सरिया
04) बाबूलाल साहू पिता हिमाचल सा सांकरा थाना सरिया
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय महोदय द्वारा जिले में अवैध जुआ सट्टा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु लगातार कार्यवाही करने के सक्त निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे के दिशा निर्देश डीएसपी श्री अविनाश मिश्रा सारंगढ के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद यादव के द्वारा दौरान पेट्रोलिंग दिनांक 03/08/2025 को अपने हमराह स्टाफ के साथ ग्राम बोंदा के कोसाबाड़ी में रेड कार्यवाही कर जुआ खेलते चार जुआडियो को पकड़ा गया।जुआडी 1) टिकेश्वर यादव पिता डुगरूयादव सा पिहरा थाना सरिया 02) दिग्विजय सिदार पिता अग्नि सिदार सा भीकमपुरा थाना सरिया03)विमल जायसवाल पिता पुरुषोत्तम सा भीखमपुरा थाना सरिया 04) बाबूलाल साहू पिता हिमाचल सा सांकरा थाना सरिया के कब्जे से नगद रकम 5210 रुपए व 52 पत्ती ताश जप्त कर धारा 3 (2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम कायम कर विधिवत कार्यवाही किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, प्र आर टीकाराम पटेल,मोहन गुप्ता, सुरेंद्र सिदार,ताराचंद,रामकुमार पटेल ,राजेश नारंग, राजकुमार साव का सराहनीय योगदान रहा* ।
