Home रायगढ़ पत्नी की हत्या के फरार आरोपी को तोलगे जंगल से दबोचा

पत्नी की हत्या के फरार आरोपी को तोलगे जंगल से दबोचा

आरोपी को भेजा गया जेल

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। लैलूंगा पुलिस ने पत्नी की हत्या कर दो दिनों से जंगल में छिपे आरोपी आलाप अगरिया को आज तोलगे जंगल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार 17 नवंबर को थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव को सूचना मिली थी कि ग्राम तोलगे निवासी अमासो अगरिया (30 वर्ष) की उसके पति आलाप अगरिया (32 वर्ष) ने हत्या कर दी है। सूचना पर थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां चैतन प्रसाद भुईहर निवासी ऐकरा ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। हत्या के बाद से आरोपी जंगल में छिपा हुआ था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए मुखबिर लगाए गए थे।
आज मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी तोलगे के जंगल में देखा गया है, जिस पर थाना प्रभारी ने टीम के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया और आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि 16 नवंबर की रात पारिवारिक विवाद में उसने पत्नी को टांगी के बेंट से मारकर हत्या की। आरोपी के मेमोरण्डम पर टांगी का बेंट और वारदात के समय पहना लुंगी जब्त किया गया। मामले में थाना लैलूंगा में धारा 103(1) बीएनएस में आज आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Comment