सारंगढ़ आज भाजपा कार्यालय में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती बड़े श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर उनके आदर्शों और देश व समाज के लिए दिए गए योगदान को याद किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय ने कहा कि बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज के अधिकारों और सम्मान के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनका जीवन हमें सत्य, साहस और सेवा की प्रेरणा देता है।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय, जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल , प्रदेश प्रवक्ता वेदराम जांगड़े, अनुसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष कमल सिदार, वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ केशरवानी, भुवन मिश्रा, द्वारिका साहू, मनोज जायसवाल, दीपक साहू, शिवकुमारी चौहान, रामनारायण देवांगन, चिंताराम साहू, भरत जाटवर, अन्य जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता क्षेत्रवासी उपस्थित



