सारंगढ वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक नर हाथी अभी तक क्षेत्र- कक्ष.क्र.941pf मैं कल तक विचरण कर रहा था जिसके आग् जाने की संभावना – 982rf, 985rf, 986rf कक्ष सी ओर जाने स सभांवनाएं जताई गई हैं फसल हानि _ अभी तक नहीं होना बताया गया है तथा रेंजर सुरेंद्र अजय के नेतृत्व में दल प्रमुख- टेकराम सिदार दल सहायक- पिताम्बर चौहान, नितेश पटेल (bfo) हेमंत कुमार साव(BFO),अंतर्यामी सेठ(BFO), छत्रमोहन नायक(BFO) (हाथी मित्र दल हाथी की। सतत निगरानी कर रहा है।