🔸 बरमकेला थाना क्षेत्र में हुई 03 अलग-अलग चोरियों का खुलासा 02 आरोपियों सहित एक अपचारी बालक को बरमकेला पुलिस द्वारा भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर*
🔸कुल 3 चोरी के प्रकरणों में 1. सोने चांदी के जेवर कीमती करीबन 150000 रू 2. नगदी रकम 4500रू० बरामद करने में मिली सफलता
🔸प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी का नाम पता 1. माधव यादव उर्फ स्वीटी पिता दयानिधी यादव उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बिलाईगढ़ (ब) थाना बरमकेला जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०) 2. प्रदीप सिदार उर्फ छोटु पिता श्रीराम सिदार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बिलाईगढ़ (ब) थाना बरमकेला जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०) 3. एक अपचारी बालक
**प्रकरण में प्रथम घटना दिनांक 22-23.05.2025 के दरमियानी रात घटनास्थल ग्राम बुदेली प्रार्थी कपूरचंद अग्रवाल के मकान में सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम की चोरी हुई थी जो प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बरमकेला में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप०क०- 63/2025 धारा 331 (4), 305 (ए) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
द्वितीय घटना दिनांक 21-22.08.2025 के दरमियानी रात प्रार्थी संतोष चौहान निवासी ग्राम पीपरखूँटा थाना बरमकेला के मकान में नगदी रकम एवं चांदी के पायल की चोरी हुई थी जो प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बरमकेला में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप०क०-98/2025 धारा 331(4), 305 (ए), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
इसी बीच घटना दिनांक 27-28.08.2025 की दरमियानी रात प्रार्थी वैजनाथ साहु के घर के घर में कोई अज्ञात चोर घुसकर उसकी पत्नि कलावती साहु जो घर के परछी में सोई थी,के गले में पहने हुए पुराना सोने की माला को काटकर चोरी कर ले जाने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बरमकेला में अपराध क0 101/2025 धारा 331 (4) 305 (ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त मामलों में अज्ञात आरोपियों एवं माल मशरूका का लगातार पतासाजी किया जा रहा था l इसी कड़ी में दिनांक 30.08.2025 को मुखबीर की सुचना पर उपरोक्त तीनों प्रकरणों का खुलासा करते हुए चोरी में संलिप्त 02 आरोपियों सहित एक अपचारी बालक को पकड़ा गया है जिनके कब्जे से चोरी गये सोने चांदी के जेवर सहित नगदी रकम को जप्त कर उन्हें विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 31.08.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त चोरी के प्रकरणों को सुलझाने में पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन एवं अति० पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ श्री अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में थाना बरमकेला के थाना प्रभारी उप निरीक्षक ए के बेक, प्र०आर०- भुवनेश्वर पण्डा, प्र०आर० विजय यादव, प्र०आर० भवानी शंकर धांगड़, आर० अशोक पटेल, गुलशन चौधरी, मोतीलाल जांगड़े, सूरज सिदार एवं अन्य थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।



