Home रायगढ़ सरिया पुलिस द्वारा ग्राम विश्वासपुर में मोटरसाइकिल सहित 01 अवैध शराब परिवहनकर्ता को किया गया गिरफ्तार

सरिया पुलिस द्वारा ग्राम विश्वासपुर में मोटरसाइकिल सहित 01 अवैध शराब परिवहनकर्ता को किया गया गिरफ्तार

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

▪️सरिया पुलिस द्वारा ग्राम विश्वासपुर में मोटरसाइकिल सहित 01 अवैध शराब परिवहनकर्ता को किया गया गिरफ्तार

▪️ आरोपी से कुल 70 पाव ( 12 लीटर 600 ML) प्लेन देशी शराब किया गया जप्त
▪️ आरोपीका नाम- रामकुमार यादव पिता स्वर्गीय सुखसागर यादव उम्र 36 वर्ष ग्राम कुदरगढ़ी, थाना सरिया, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़

पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति निमिषा पांडे, उप पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी प्रमोद यादव के कुशल नेतृत्व में थाना सरिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 70 पाव देशी मदिरा के साथ 01आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है ।
दिनांक 06/08/25 को दौरान पेट्रोलिंग मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर मे भारी मात्रा में प्लेन देशी मदिरा रखकर बिक्री हेतु परिवहन कर रहा है की सूचना पर ग्राम विश्वासपुर मेन रोड में घेराबंदी कर आरोपी को रंगे हाथ शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी रामकुमार यादव पिता स्व सुखसागर यादव उम्र 36 वर्ष सा कुधरगढ़ी थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कब्जे से कुल 70 पाव (12 लीटर 600 ml ) प्लेन देशी शराब कीमती 5600रू, एक मोटर सायकल क्रमांक CG 13 BE 5487 कीमती ₹50000 जुमला कीमती 55600 रु को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2),59 (क)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर, आर. राजकुमार साव, नर्मदा यादव , प्यारेलाल और समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Comment