Home क्राईम न्‍यूज Raigarh Newsv: जिंदल ट्रांसपोर्ट पार्किंग के पास स्टाईगर गोटी से जुआ खेलते तीन लोग पकड़ाए।

Raigarh Newsv: जिंदल ट्रांसपोर्ट पार्किंग के पास स्टाईगर गोटी से जुआ खेलते तीन लोग पकड़ाए।

by P. R. Rajak
0 comment


Raigarh News : रायगढ़ जिले की कोतरारोड़ पुलिस ने जिंदल ट्रांसपोर्ट पार्किंग पतरापाली के पास स्टाईगर गोटी से जुआ खेलते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग वहां स्टाईगर गोटी से जुए का संचालन कर रहे हैं, जिसके आधार पर घेराबंदी कर कार्रवाई की गई।

थाना कोतरारोड़ के उप निरीक्षक जे. एक्का, सहायक कुसुम केवर्त और आरक्षक चंद्रेश पांडे व घनश्याम सिदार की टीम पेट्रोलिंग के दौरान जब मौके पर पहुंची, तो तीन लोग जुआ खेलाते पाए गए। पकड़े गए आरोपियों में दीपक सोनवानी (34) निवासी मौधापारा, विक्की उर्फ विकास भारती (35) निवासी सांगी तराई, और बन्टी उर्फ मो. अजीज (40) निवासी प्रगतिनगर शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से छह नग स्टाईगर गोटी और 1,620 रुपये नकद बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 6 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। थाना कोतरारोड़ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि क्षेत्र में जुए और अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, और इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Comment