Home क्राईम न्‍यूज Rajat Kiran News : परछी में खून से लथपथ मिली युवक की लाश… हत्या की आशंका से गांव में सनसनी

Rajat Kiran News : परछी में खून से लथपथ मिली युवक की लाश… हत्या की आशंका से गांव में सनसनी

by P. R. Rajak
0 comment

फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड तैनात, एक संदिग्ध हिरासत में

घरघोड़ा। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान की परछी से खून से लथपथ युवक की लाश बरामद हुई। चेहरा खून से सना और गंभीर चोटों से भरा होने के कारण मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, पंचराम राठिया के डीपा पारा, सारथी मोहल्ला स्थित मकान की परछी में बलराम सारथी (उम्र 25–30 वर्ष), निवासी गाला थाना पत्थलगांव, मृत अवस्था में पड़ा मिला। मृतक के चेहरे पर गहरी चोट के कई निशान थे। स्थानीय लोगों ने देखते ही पुलिस को सूचना दी।

ग्रामीणों का कहना है कि बलराम ने कुछ वर्ष पूर्व बरपाली की ही एक युवती से प्रेम विवाह किया था। फिलहाल वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ पिछले एक सप्ताह से ससुराल में रह रहा था। दोपहर करीब 2 बजे अचानक उसकी लाश मिलने से गांव में सन्नाटा और अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

घटना की खबर लगते ही पत्नी, कोटवार और सरपंच के जरिए सूचना थाने पहुंची। इसके बाद घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर घटनास्थल का मुआयना कराया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के असली कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ग्रामीणों में चर्चा है कि मृतक के पारिवारिक रिश्तों और आपसी विवाद की कड़ियां भी इस घटना से जुड़ी हो सकती हैं।

इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है और लोग पुलिस से जल्द खुलासा करने की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment