Home क्राईम न्‍यूज Rajat Kiran News : “ऑपरेशन मुस्कान” ; 25 गुम नाबालिगों को दस्तयाब करने में रायगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता

Rajat Kiran News : “ऑपरेशन मुस्कान” ; 25 गुम नाबालिगों को दस्तयाब करने में रायगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता

by P. R. Rajak
0 comment


रायगढ़। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में जुलाई माह के दौरान गुमशुदा नाबालिगों की तलाश के लिए विशेष अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” चलाया गया, जिसमें उल्लेखनीय सफलता मिली है। अभियान के तहत रायगढ़ पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा प्रदेश से बाहर के जिलों से कुल 25 गुम नाबालिगों को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया है।दस्तयाब किए गए इन 25 नाबालिगों में से 6 बालिकाओं ने कथन में बताया कि उन्हें बहला-फुसलाकर भगाया गया था। इस पर संबंधित आरोपियों के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत विधिसंगत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा गया है। शेष मामलों में नाबालिगों के बिना बताए घर छोड़कर चले जाने की पुष्टि हुई, जिनमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उन्हें सकुशल बरामद किया और परिजनों को सौंपा।

ऑपरेशन मुस्कान में रायगढ़ जिले के विभिन्न थाना-चौकियों की भूमिका उल्लेखनीय रही। सबसे अधिक थाना जूटमिल द्वारा 6 नाबालिगों को दस्तयाब किया गया। कोतरारोड़ थाना ने 4, पूंजीपथरा और कापू थाना ने 3-3, चक्रधरनगर थाना ने 2 तथा कोतवाली, पुसौर, तमनार, घरघोड़ा, भूपदेवपुर, खरसिया चौकी व रैरूमाखुर्द चौकी ने 1-1 नाबालिगों की सफल दस्तयाबी की।विदित हो कि जून माह में भी रायगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन तलाश अभियान के तहत गुमशुदा व्यक्तियों की खोज में उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त किए थे। पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने गुमशुदा मामलों को गंभीरता से लेते हुए सभी थाना व चौकी प्रभारियों को गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल अपराध कायम कर जांच करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस की यह संवेदनशील पहल आगे भी अभियान के रूप में जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Comment