Home क्राईम न्‍यूज Rajat Kiran News : नाबालिग ने सूने घर से उड़ा लिए 25 हजार, पुलिस की तत्परता से रकम बरामद

Rajat Kiran News : नाबालिग ने सूने घर से उड़ा लिए 25 हजार, पुलिस की तत्परता से रकम बरामद

by P. R. Rajak
0 comment

घरघोड़ा-रायगढ़। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया है। प्रार्थी दिलीप कुमार बेहरा पिता भुनेश्वर प्रसाद बेहरा उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम बनई ने थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 2 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे वह अपने घर को बंद कर काम से बाहर गया था। शाम लगभग 6 बजे जब वह घर लौटा तो देखा कि घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ है और अंदर कमरे में रखी आलमारी के लॉकर से नगदी 25,000 रुपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी की शिकायत पर थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 239/2025 धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं गवाहों से पूछताछ की, जिसमें एक किशोर बालक पर संदेह गहराया। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने अपराध करना स्वीकार कर लिया और उसकी निशानदेही पर चोरी गई रकम में से 5250 रुपये पुलिस ने गवाहों के समक्ष बरामद कर जप्त किया।

पुलिस ने विधि से संघर्षरत बालक की सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट तैयार कर उसके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की है। घरघोड़ा पुलिस की तत्पर कार्रवाई से गांव में विश्वास का माहौल बना है और लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर संतोष जताया है। माल मुल्जिम पतासाजी में थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू, प्रधान आरक्षक अरविन्द पटनायक, आरक्षक उद्यो पटेल और चंद्रशेखर चंद्राकर की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Leave a Comment