Home क्राईम न्‍यूज Rajat Kiran News : चोरी के तीन मामलों में चार आरोपी पकड़ाए,दो मोटरसाइकिल और 45हजार नकदी बरामद। गिधौरी थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार हुई चोरियों का पुलिस ने किया पर्दाफाश

Rajat Kiran News : चोरी के तीन मामलों में चार आरोपी पकड़ाए,दो मोटरसाइकिल और 45हजार नकदी बरामद। गिधौरी थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार हुई चोरियों का पुलिस ने किया पर्दाफाश

by P. R. Rajak
0 comment


गिधौरी। गिधौरी पुलिस ने थाना क्षेत्र में चोरी की 3 सिलसिलेवार घटनाओं से जुड़े 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल के अलावा सोने का लाकेट और 45हजार नकदी रकम बरामद किया है। बताया जाता जाता है कि आरोपियों द्वारा ग्राम हसुवा एवं घटमडवा में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।इन चोरियों में शामिल सभी आरोपी शिवरीनारायण, जिला जांजगीर-चांपा के निवासी हैं।

आरोपियों द्वारा रात के अंधेरे में, घर के अंदर घुसकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम की चोरी की थी। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल यादव उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा , दीपक यादव उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा ,भागवत यादव उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा,लक्ष्मी प्रसाद साहू उम्र 19 वर्ष निवासी शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा वर्तमान निवासी ग्राम हसुवा थाना गिधौरी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों से 8450 कीमत मूल्य का सोने का लॉकेट एवं नगदी रकम 45 हजार बरामद किया है। साथ आरोपियों से चोरी की घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Comment