कसडोल पुलिस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की सरगर्मी से कर रही है तलाश
कसडोल। शेयर मार्केट में रकम दोगुना करने का झांसा देकर एक करोड़ 22 लाख से भी अधिक की ठगी करने के मामले में पुलिस ने दो सगे भाईयों को गिरफ्तार था । इस मामले में आज कसडोल पुलिस ने 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से विभिन्न बैंक खाता, एटीएम, नगदी रकम 81000 रूपए,एक मोटरसाइकिल एवं एक ब्रेजा कार जप्त किया गया है।
अभी तक की जांच कार्यवाही में आरोपियों के विरुद्ध थाना कसडोल में 04 अपराधिक प्रकरण दर्ज कर शासकीय शिक्षक आरोपी रामनारायण साहू सहित 10 आरोपियों को किया जा चुका है। बताया जाता है कि मुख्य आरोपी रामनारायण साहू शासकीय शिक्षक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलौदा बाजार जिले के कसडोल ब्लाक अंतर्गत महकम सोनाखान चौकी पुलिस ने महकम निवासी रामनारायण साहू उम्र 48 वर्ष और उसके छोटे भाई हेमंत साहू उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार किया था।
बताया जाता है कि आरोपियों द्वारा शेयर मार्केट में निवेश कर दोगुना रकम वापस करने का झांसा देकर की ठगी करने का जाल बिछाया था। अब इस मामले में पुलिस ने अनीता साहू उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम महकम चौकी सोनाखान।कुसुम रानी साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम महकम चौकी सोनाखान।अनिल शंकर साहू उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर जिला जांजगीर-चांपा।राम नारायण साहू उम्र 48 वर्षग्राम बिलारी थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा।जानकी साहू उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम महकम थाना कसडोल।और देवनारायण साहू उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम महकम थाना कसडोल को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि मुख्य आरोपी रामनारायण साहू द्वारा अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर बुना ठगी का पूरा जाल बनाया था। इस तरह कसडोल, लवन, गिधौरी महासमुंद, रायगढ़ आदि जगहों के कई लोगों से शेयर ट्रेडिंग में निवेश कराने के नाम पर ठगी की गई। ठगी की गई रकम में से आरोपियों द्वारा कुल 1,75,00,000 कीमत मूल्य का 70 नग हेली मशीन खरीदा गया।साथ ही सोनाखान, चंदखुरी, सांकरा, शिवरीनारायण आदि में कई एकड़ जमीन भी है आरोपियों द्वारा खरीदा गया। पुलिस प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।