Home क्राईम न्‍यूज Raigarhnews#बच्ची से छेड़खानी:फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा रिमांड पर

Raigarhnews#बच्ची से छेड़खानी:फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा रिमांड पर

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment


Raigarhnews: रायगढ़ के कोतवाली क्षेत्र में बालिका के साथ पड़ोस के युवक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था। मामले का आरोपी घटना के बाद से फरार था। पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक 21 जुलाई की रात करीब 10 बजे विजय कुमार खांडेल उर्फ बिट्टू बघेल (30 साल) ने बालिका को उसके घर के बाहर छेड़खानी किया । बालिका भागकर घर आई और अपनी मां को घटना के बारे में बताया। बालिका की मां ने तुरंत आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह नाले में कूदकर फरार हो गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपित पर अप.क्र. 454/2024 धारा 74, 78, 79 BNS 8, 12 Pocoso Act कायम कर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा जांच प्रारंभ कर हमराह स्टाफ के साथ आरोपी की धर पकड़ के लिए दबिश दिया गया । घटना के बाद से आरोपित फरार था । टी आई सुखनंदन पटेल तथा महिला उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर द्वारा आरोपित की सूचना देने मुखबीर लगाया गया था । आज विवेचना के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी विजय कुमार खांडेल उर्फ बिट्टू बघेल को ढिमरापुर चौक पर SI दीपिका निर्मलकर द्वारा गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना उसकी पत्नी को दे दी गई और आरोपित को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Related Articles

Leave a Comment