Home क्राईम न्‍यूज Raigarhnews#चोरी का फरार आरोपी पकड़ाया, सोने का 17 पदक बरामद। जानिए कहां हुई थी चोरी और कैसे गिरफ्तार हुआ आरोपी? पढ़िए पूरी खबर

Raigarhnews#चोरी का फरार आरोपी पकड़ाया, सोने का 17 पदक बरामद। जानिए कहां हुई थी चोरी और कैसे गिरफ्तार हुआ आरोपी? पढ़िए पूरी खबर

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

Raigarhnews:घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवर की चोरी कर फरार आरोपी को घरघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक चोरी के पुराने मामले में फरार आरोपी जोगेन्द्र बेहरा उर्फ जोगिन्दर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा लंबित अपराधों में फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी, गिरफ्तारी के दिएनिर्देशों के परिपालन में यह गिरफ्तारी घरघोड़ा पुलिस की लगातार प्रयासों और गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस का कहना है कि थाना घरघोड़ा में श्रीमती बीरो बाई राठिया द्वारा 11 सितंबर 2023 को दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, 05 सितंबर 2023 को सुबह खेत काम करने गई थी उसकी गैरमौजूदगी में उसके घर से सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे। इस संबंध में थाना घरघोड़ा में दर्ज अपराध क्रमांक 421/2023 धारा 457,380, 34 आईपीसी के तहत दर्ज कर प्रारंभिक जांच के दौरान, पुलिस ने आरोपी दुष्यंत यादव (21 साल) नूनदरहा घरघोड़ा को गिरफ्तार किया था, जिसने जोगेन्द्र बेहरा के साथ मिलकर चोरी करने की बात कबूल की थी। Raigarhnews#चोरी का फरार आरोपी पकड़ाया

हालांकि, जोगेन्द्र बेहरा तब से फरार था।लगातार पतासाजी के बाद, आरोपी जोगिंदर बेहरा के फरार रहने पर पुलिस ने धारा 173(8) CrPC के तहत कार्यवाही कर चालान पेश किया गया था । इसी बीच कल टीआई घरघोड़ा अमित कुमार तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित जोगेन्द्र बेहरा ग्राम रैरूमाखुर्द, धरमजयगढ़ में छिपा हुआ है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कल आरोपित को हिरासत में लिया। आरोपी के मेमोरंडम पर 17 नग सोने का पदक, जिनका वजन लगभग 5.5 ग्राम और कीमत करीब 30,000 रूपए है, बरामद किए गए हैं।जोगेन्द्र बेहरा को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता को बल मिला है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी, एएसआई राम सजीवन वर्मा एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।Raigarhnews#चोरी का फरार आरोपी पकड़ाया

Related Articles

Leave a Comment