Home क्राईम न्‍यूज #Raigarh:शराब के लिए पैसे नहीं देने पर सुपरवाइजर की दनादन पिटाई, जानिए आदतन बदमाश की कारस्तानी

#Raigarh:शराब के लिए पैसे नहीं देने पर सुपरवाइजर की दनादन पिटाई, जानिए आदतन बदमाश की कारस्तानी

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

रायगढ़। शुक्रवार की रात घरघोड़ा में एक आदतन बदमाश ने एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के फील्ड सुपरवाइजर से शराब पीने के लिए रूपए मांगा,जब सुपरवाइजर ने मना किया तो उस आदतन बदमाश ने उसकी दनादन पिटाई कर दी। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि रिपोर्टकर्ता तेजेश्वर राव पिता अप्पा राव उम्र 47 साल निवासी कटंगडीह द्वारा थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि एस.के.एल. ट्रांसपोर्ट कंपनी में फील्ड सुपरवायजर के पद पर कार्य करता है । कल 26 जुलाई की रात्रि लगभग 08.30 बजे घरघोड़ा भवानी कम्प्यूटर के सामने स्थित कपड़ा प्रेस करने वाले की दुकान पर बोलेरो वाहन से कपड़ा लेने आया था । उसी समय कपिल पटनायक निवासी घरघोड़ा बोलेरो वाहन के पास आया और शराब पीने के लिए 1,000 रूपए मांगने लगा, जिसे रूपये देने से मना किया तो कपिल पटनायक जबरन झगडा विवाद कर गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए हाथ में पहने पंजे से मारपीट किया ।

आरोपित कपिल पटनायक के विरूद्ध थाना – घरघोड़ा में अपराध क्रमांक – 222/2024 धारा – 296, 351(3), 115(2) ,119(2) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।आरोपित कपिल पटनायक पूर्व में थाना घरघोड़ा में दर्ज हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट के प्रकरण का आरोपी रहा है तथा घरघोड़ा पुलिस आरोपित पर प्राप्त शिकायत पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है । आरोपी के विरूद्ध आयी रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी अमित तिवारी व स्टाफ द्वारा दबिश देकर आरोपी कपिल पटनायक पिता स्व. सुभाष पटनायक उम्र 24 वर्ष सा. ब्लाक कालोनी घरघोडा,थाना घरघोड़ा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Related Articles

Leave a Comment