Home क्राईम न्‍यूज Raigarh Newsb: घर घुसकर महिला से छेड़छाड़, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Raigarh Newsb: घर घुसकर महिला से छेड़छाड़, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

by P. R. Rajak
0 comment


रायगढ़। महिला सुरक्षा को लेकर रायगढ़ पुलिस द्वारा लगातार तत्परता दिखाई जा रही है। इसी क्रम में पुलिस चौकी जोबी क्षेत्र की एक महिला द्वारा घर में घुसकर छेड़छाड़ करने की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 4 जून की रात की है, जब आरोपी बिट्टू लहरे (उम्र 21 वर्ष) महिला के घर में घुसकर गंदी नीयत से छेड़छाड़ करने लगा।
पीड़िता ने 7 जून को चौकी जोबी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह रात में घर के कमरे में सो रही थी, तभी आरोपी अचानक कमरे में घुस आया और गलत नीयत से उसे छूने लगा। शोर मचाने पर वह भाग गया और धमकी दी कि किसी को बताने पर जान से मार देगा।

पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी एएसआई लक्ष्मी राठौर ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 309/2025 धारा 331(3), 75, 351(3) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत प्रकरण दर्ज किया और तुरंत दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया।पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के बाद आज न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से क्षेत्र में महिला सुरक्षा को लेकर भरोसा और अपराधियों में भय का माहौल कायम हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment